Best Budget Laptops in india: अगर आपका बजट कम है लेकिन आप ब्रैंडेड जैसे HP, Acer, Asus का लैपटॉप लेना चाहते हैं तो आपको बाजार में कई ऑप्शन मिल जाएंगे। ऐमजॉन इंडिया पर एचपी, एसर, आसुस के बजट लैपटॉप को बैंक ऑफर व नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है। हम आपको बता रहे हैं पढ़ाई, एंटरटेनमेंट और ऑफिस वर्क के लिए बेस्ट टॉप-4 लैपटॉप के बारे में जिन्हें 30000 रुपये से कम में और बढ़िया ऑफर्स के साथ लेने का मौका है।

HP Chromebook X360 Intel Celeron N4020 14 inch

एचपी क्रोमबुक X360 लैपटॉप को ऐमजॉन से 28,999 रुपये में लिया जा सकता है। इस लैपटॉप पर 2000 रुपये तक छूट बैंक कार्ड के साथ मिल जाएगी। इसे नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर में लिया जा सकता है।

एचपी के इस लैपटॉप में Intel Celeron N4020 प्रोसेसर दिया गया है। इस लैपटॉप में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। डिवाइस में 100जीबी गूगल क्लाउड स्टोरेज 1 साल के लिए ऑफर की जाती है। इसमें 14 इंच एचडी टच स्क्रीन मिलती है। यह लैपटॉप Chrome 64 के साथ आता है और बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट ऑफर करता है।

Acer [SmartChoice] One 14

एसर के इस लैपटॉप को ऐमजॉन इंडिया पर 28,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक कार्ड के साथ फोन पर 2000 रुपये तक डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी है।

Acer One 14 में 14 इंच एचडी TFT LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। इस फोन में 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। यह लैपटॉप Windows 11 Home के साथ आता है। एसर के इस लैपटॉप में AMD Ryzen 3 3250U प्रोसेसर मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में HDMI, USB 3.2, Gen 1 जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ASUS [Smart Choice] Vivobook 15

आसुस के इस लैपटॉप को ऐमजॉन से 28,990 रुपये में लिया जा सकता है। इस लैपटॉप को बैंक कार्ड के साथ लेने पर 2000 रुपये तक डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी है।

Asus Vivobook 15 लैपटॉप में Intel N4020 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8 जीबी रैम व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। इस डिवाइस में 15.6 इंच एचडी डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। ग्राफिक्स के लिए इस लैपटॉप में इंटीग्रेटेड Intel UHD Graphics मिलता है। लैपटॉप में बेकलिट चिकलेट कीबोर्ड दिया गया है। इसमें Windos 11 Home मिलता है।

HP 255 G8 Notebook PC
एचपी के इस लैपटॉप को ऐमजॉन इंडिया से 29,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस लैपटॉप को बैंक ऑफर के साथ लेने पर 2000 रुपये की छूट मिल जाएगी। इसके अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी है।

एचपी के इस लैपटॉप में AMD Ryzen 3 3250U प्रोसेसर मिलता है। इस डिवाइस में 512 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम ऑप्शन मिलते हैं। इस लैपटॉप में 15.6 इंच एचडी स्क्रीन दी गई है। डिस्प्ले में पतले बेज़ल मिलते हैं। एचपी का यह सिस्टम Windows 11 के साथ आता है। इसमें स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं।