best 5G Smartphones under 20000 rupees: 1 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भारत में 5G Services को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया। अब टेलिकॉम कंपनियां Reliance Jio और Bharti Airtel लगातार देश में 5G Network रोल आउट कर रही हैं। 25 नवंबर को रिलायंस जियो ने गुजरात के सभी 33 जिलों में 5जी सर्विस उपलब्ध करा दीं। इसके अलावा भी देशभर के कई शहरों में अब 5G सर्विस उपलब्ध है। हम आपको बता रहे हैं 20000 रुपये से कम में आने वाले उन स्मार्टफोन्स के बारे में। जानें Samsung, Xiaomi, Poco, Motorola और Vivo के टॉप-5 फोन के बारे में…

Xiaomi Redmi Note 11T 5G: 18,999 रुपये

शाओमी रेडमी नोट 11टी 5जी देश के सबसे बेस्ट और सस्ते 5G मोबाइल फोन में से एक है। शाओमी के इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 5जी प्रोसेसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में 6.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसकी डेनसिटी 399 पीपीआई है। शाओमी का यह फोन 50 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरे के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।

Samsung Galaxy F23 5G: 16,990 रुपये

सैमसंग के इस किफायती 5G फोन को 16,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। हैंडसेट में 6.6 इंच टीएफटी डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 400 पीपीआई है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन 8 मेगापिक्सल के फ्रंट सेंसर के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Motorola Moto G51 5G: 14,999 रुपये

मोटोरोला मोटो जी51 5जी स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 6.8 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल रियर कैमरे वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रो प्रोसेसर दिया गया है।

Poco M4 Pro 5G: 12,999 रुपये

पोको एम4 प्रो 5जी में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन की स्टोरेज को 1 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में 6.6 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल वाला ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर के साथ आता है।

Vivo T1 5G: 15,990 रुपये

वीवो टी1 5जी स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है।