मोबाइल वर्ल्ड में टेक्नोलॉजी का विस्तार काफी तेजी से हो रहा है जहां मोबाइल के साथ साथ घड़ियां भी स्मार्ट हो चुकी हैं। स्मार्टफोन की तरह तमाम कंपनियों द्वारा इस सेगमेंट में अपनी स्मार्टवॉच भी लॉन्च की जा चुकी हैं जिसमें सैमसंग और एप्पल जैसे बड़े नाम के अलावा बोट और नोइस जैसे कंपनियां भी हैं। अगर आप भी एक स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं मगर बजट कम है, तो बिना देर किए यहां जान लीजिए टॉप 5 मोस्ट अफोर्डेबल स्मार्टवॉच जो आपको 2 हजार रुपये से कम कीमत में मिल जाएंगी।

Top 5 Most Affordable Smartwatches Under Rs 1500

Boat Storm Call 2 (कीमत- 1299)

बोल्ड स्टॉर्म कॉल 2 रैक्टेंगुलर डिजाइन के साथ फ्लैट डायल वाली स्मार्ट वाच है जिसके साथ सिलिकॉन स्ट्रिप मिलती है। इस स्मार्टवॉच में 1.84 इंच का डिस्प्ले मिलता है। घड़ी के फीचर्स की बात करें तो इसमें कॉल रिसीव, फिटनेस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह स्मार्टवॉच वाटरप्रूफ है और इसमें 230 mAh की बैटरी मिलती है जिसका स्टैंडबाय टाइम 6 दिन का है।

Boat Wave Call 2 (कीमत- 1299)

लिस्ट में दूसरी स्मार्टवॉच भी बोट की है जिसका नाम वेव कॉल 2 है और इसमें भी रैक्टेंगुलर डिजाइन के साथ फ्लैट डायल और सिलिकॉन स्ट्रैप मिलती है। इसमें 1.8 इंच का डिस्प्ले मिलता है और वाटर प्रूफ, कॉल रिसीव और फिटनेस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Boult Audio Striker Plus (कीमत- 1299)

बोल्ड ऑडियो स्ट्राइकर प्लस सर्कुलर डिजाइन के साथ आने वाली स्मार्टवॉच है जिसमें फ्लैट डायल के साथ सिलिकॉन स्ट्रिप मिलती है। इस घड़ी का डिस्प्ले 1.39 इंच का है। फीचर्स में वाटरप्रूफ, कॉल रिसीव और फिटनेस ट्रैकिंग जैसे फीचर शामिल हैं और इसका इसका बैटरी बैकअप 5 दिन का है।

Ambrane Wise Eon Max (कीमत- 1299)

लिस्ट में चौथा नाम अम्ब्रेन वाइस इयॉन मैक्स का है जो रैक्टेंगुलर डिजाइन और फ्लैट डायल के साथ आती है और इसमें सिलिकॉन स्ट्रैप मिलता है। इस घड़ी में 2 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इस स्मार्टवॉच में वाटर प्रूफ, कॉली रिसीव और फिटनेस ट्रैकिंग का फीचर मिलता है और इस घड़ी में 280 mAh क्षमता वाला बैटरी पैक लगाया गया है।

Fire-Boltt Ring 2 (कीमत- 1499)

मोस्ट अफोर्डेबल स्मार्टवॉच की लिस्ट में आखिरी नाम फायर बोल्ट रिंग 2 का है जो रैक्टेंगुलर डिजाइन और फ्लैट डिस्प्ले के साथ आती है। इसकी एलॉय बॉडी के साथ चेंजेबल सिलिकॉन स्ट्रैप मिलता है। इसका डिस्प्ले 1.69 इंच का टीएफटी डिस्प्ले है। 7 दिन के बैटरी टाइम के साथ इसमें कॉल रिसीव, वाटर प्रूफ और फिटनेस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।