Top 4 Most Popular 5G Phones under 20000 Rupees: अगर आपके पास 5G स्मार्टफोन (5G Smartphone) नहीं है या फिर आप अपने पुराने फोन को बदलकर नया फोन लेने की सोच रहे हैं तो बढ़िया मौका है। हम आपको बता रहे हैं Samsung, Oppo, Vivo, Poco के टॉप-4 पॉप्युलर स्मार्टफोन के बारे में जो 20000 रुपये से कम में आते हैं। Samsung Galaxy F23 5G, Vivo T1 5G, Poco M4 Pro 5G और Oppo F19 Pro+ 5G को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) से बढ़िया डिस्काउंट व बैंक, एक्सचेंज ऑफर्स के साथ छूट पर लिया जा सकता है।

SAMSUNG Galaxy F23 5G (128 GB) (6 GB RAM): 14,999 रुपये

सैमसंग गैलेक्सी एफ23 5जी में 6.6 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। फोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल रियर सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी एफ23 5जी को फ्लिपकार्ट से 14,999 रुपये में लिया जा सकता है। फोन को कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन के जरिए 10 प्रतिशत की छूट पर लिया जा सकता है। फोन को फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के साथ 5 प्रतिशत कैशबैक पर लिया जा सकता है। हैंडसेट पर 2,500 रुपये नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी है। सैमसंग के इस फोन को 13,650 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर पर लिया जा सकता है।

vivo T1 5G (128 GB) (6 GB RAM): 16,990 रुपये

वीवो टी1 5जी स्मार्टफोन में 6.58 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है।

वीवो के इस पॉप्युलर और किफायती 5जी स्मार्टफोन को कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन के जरिए लेने पर 10 प्रतिशत की छूट मिल जाएगी। फोन को फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए लेने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। हैंडसेट को 16,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर लिया जा सकता है।

POCO M4 Pro 5G (64 GB) (4 GB RAM): 14,999 रुपये

पोको एम4 प्रो 5जी को IDFC FIRST क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन के जरिए लेने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। फोन को फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए लेने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। हैंडसेट को 13,650 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर में लेने का मौका है।

पोको एम4 प्रो 5जी में 4 जीबी रैम, 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में 6.6 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले मिलती है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर के साथ आता है।

OPPO F19 Pro+ 5G (128 GB) (8 GB RAM): 17,490 रुपये

ओप्पो एफ19 प्रो+ 5जी स्मार्टफोन को कटक बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन के जरिए फोन लेने पर 10 प्रतिशत की छूट मिल जाएगी। वहीं फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए 5 प्रतिशत कैशबैक ऑफर भी है। फोन को 16,800 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर में खरीदा जा सकता है।

ओप्पो एफ19 प्रो प्लस 5जी स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में 6.43 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल सेकंडरी और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं। स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4310mAh की बैटरी दी गई है। ओप्पो का फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800U प्रोसेसर के साथ आता है।