6000mAh battery Samsung Smartphone: बाजार में लॉन्च हो रहे आजकल अधिकतर स्मार्टफोन बड़ी बैटरी क्षमता के साथ आते हैं। अधकितर लोग एक ऐसा फोन चाहते हैं जिसे बार-बार चार्ज ना करना पड़े। सैमसंग दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल है। दक्षिण कोरियाई कंपनी के पोर्टफोलियो में कई ऐसे स्मार्टफोन शामिल हैं जो 6000mAh की बैटरी क्षमता के साथ आते हैं। हम आपको बता रहे हैं उन सैमसंग स्मार्टफोन (Samsung Smartphones) के बारे में जो 6000mAh बैटरी के साथ आते हैं और इनकी कीमत 15000 रुपये से कम है।
Samsung Galaxy M13: 9,699 रुपये
सैमसंग गैलेक्सी एम13 स्मार्टफोन में 6.6 इच फुलएचडी+ LCD इनफिनिटी O डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 1080 x 2408 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करती है और इसकी पिक्सल डेनसिटी 401 पीपीआई है। फोन में RAM Plus फीचर के साथ 12 जीबी तक रैम दी गई है। इस हैंडसेट में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
गैलेक्सी एम13 में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल के और सेंसर भी हैं। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है। यह सैमसंग फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI Core 4 के साथ आता है।
Samsung Galaxy M14 5G: 13,990 रुपये
सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी स्मार्टफोन में 6.6 इंच एलसीडी, फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रेजॉलूशन 1080 x 2408 पिक्सल है और डेनसिटी 401 पीपीआई है। फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में दो ऐंड्रॉयड अपडेट और 4 सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा है।
Galaxy M14 5G स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर भी हैं। स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है। यह फोन 13 5G बैंड सपोर्ट करता है। इस डिवाइस में पावरफुल एक्सीनॉस 1330 ऑक्टा-कोर 2.4 गीगाहर्ट्ज़ 5nm प्रोसेसर दिया गया है।
Samsung Galaxy M33 5G: 15,999 रुपये
सैमसंग गैलेक्सी एम33 5जी स्मार्टफोन में एक्सीनॉस 1280 ऑक्टा-कोर 2.4 गीगाहर्ट्ज़ 5nm प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 12 बैंड सपोर्ट करता है। हैंडसेट में 6.6 इंच एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। फोन में प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। हैंडसेट की सबसे अहम खासियत है इसमें दी गई 6000mAh की बैटरी। फोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर है। स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड, 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।