फेस्टिव सीजन के आने के पहले ई-कॉमर्स कंपनियां जैसे फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन ऑनलाइन सेल का आयोजन कर रही हैं। इसके अलावा देश में इलेक्ट्रॉनिक ब्रैंड्स और स्मार्टफोन कंपनियों ने भी नए प्रोडक्ट लॉन्च की तैयारी कर ली है। फ्रांस के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक ब्रैंड थॉमसन ने गुरुवार को अपनी नई QLED TV Series लॉन्च कर दी। थॉमसन की नई स्मार्ट टीवी सीरीज Google TV के साथ आते हैं और इसमें 50 इंच, 55 इंच व 65 इंच स्क्रीन साइज़ के तीन मॉडल उपलब्ध कराए गए हैं।
Thomson QLED TV Price in india
थॉमसन के QLED टीवी को देश में किफायती दाम में उपलब्ध कराया गया है। 50 इंच स्क्रीन वाले टीवी की कीमत 33,999 रुपये है। वहीं 55 इंच वेरियंट 40,999 रुपये में आता है। जबकि 65इंच स्क्रीन वाले थॉमसन QLED टीवी को 59,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी का कहना है कि इन टीवी को बाजार में उपलब्ध दूसरे ब्रैंड के 4K टीवी के दाम में उपलब्ध कराया गया है।
गौर करने वाली बात है कि भारत में अपनी स्मार्ट टीवी सीरीज के साथ एंट्री करने के बाद इलेक्ट्रॉनिक ब्रैंड थॉमसन को भारत में 4 साल पूरे होने वाले हैं। थॉमसन QLED टीवी को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सालाना आयोजित होने वाली Big Billion Days में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Thomson QLED TV Specifications
नए थॉमसन QLED TV 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज़ में आते हैं। नए टीवी में HDR10+ के साथ डॉल्बी विज़न सपोर्ट मिलता है। बात करें स्पीकर की तो इस टीवी में 40W डॉल्बी ऑडियो स्टीरियो बॉक्स स्पीकर दिए गए हैं। स्पीकर डॉल्बी एटमस, डॉल्बी डिजिटल प्लस और DTS TruSurround के साथ आते हैं। इन टीवी में 2 जीबी रैम व 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। टीवी MT9062 प्रोसेसर व ग्राफिक्स के लिए माली-G52 GPU के साथ आते हैं।
थॉमसन की नई QLED TV में ड्यूल-बैंड GHz वाई-फाई और गूगल टीवी जैसे फीचर्स मिलते हैं। नए थॉमसन QLED टीवी सिंगल ब्लैक कलर में मिलते हैं। इनमें ऐमजॉन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, ऐप्पल टीवी,वूट जैसे ऐप पहले से इंस्टॉल आते हैं। ये टीवी बेज़ल लेस डिजाइन ऑफर करते हैं।
थॉमसन के इन नए QLED टीवी में डिजिटल नॉइज़ फिल्टर, ब्लूटूथ 5.0, गूगल असिस्टेंट जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
नए थॉमसन QLED टीवी के लॉन्च के मौके पर थॉमसन इंडिया के लाइसेंस वाली कंपनी SPPL के सीईओ अवनीत सिंह मारवाह ने कहा, ‘थॉमसन की बहु-प्रतीक्षित नई QLED सीरीज के लॉन्च से हम बेहद खुश हैं। इन टीवी में टॉप-नॉच फीचर्स और हार्डवेयर डिजाइन दी गई है ताकि भारतीय उपभोक्ताओं को बेस्ट टेक्नोलॉजी और डिजाइन किफायती दाम में मिल सके। 2022 में अभी हम और प्रोडक्ट लॉन्च करेंगे और थॉमसन को सबसे आगे रखने के लिए हम अपने ग्राहकों के प्रति आभारी हैं।’