थॉमसन ने भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिए हैं। नए Thomosn Masterclass Series Mini LED Smart Google TV 2025 Edition स्मार्ट टीवी को 65 इंच और 75 इंच स्क्रीन ऑप्शन और फ्रेमलेस मेटैलिक बॉडी के साथ उपलब्ध कराया गया है। इन स्मार्ट टीवी को IPS LCD टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है। इनमें एक क्वांटम डॉट लेयर और मिनी LED बैकलाइट जैसे फीचर्स हैं। इन दोनों मॉडल्स में 4K (3840 × 2160 पिक्सल) रेजॉलूशन डिस्प्ले मिलती है। जानें इन दोनों TV की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Thomson Masterclass Series Mini LED Smart Google TV 2025 Edition फीचर्स

थॉमसन मास्टरक्लास सीरीज मिनी एलईडी गूगल टीवी (2025) में फ्रेमलेस मेटैलिक बॉडी दी गई है। इन टीवी को 65 इंच और 75 इंच 4K (3840 × 2160 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। इनमें QD Mini LED पैनल है जो 1500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

Microsoft कर्मचारियों की सैलरी का खुलासा! जानिए Bill Gates की कंपनी में कौन कमा रहा है सबसे ज्यादा – इंजीनियर या मैनेजर?

इन दोनों थॉमसन टीवी में Ultra Wide Color Gamut (Ultra WCG) है। टीवी HDR सपोर्ट- HDR10, HLG, Dolby Vision के साथ आते हैं। प्रोटेक्शन के लिए Smart Eye Shield दिया गया है जो लो ब्लू लाइट और फ्लिकर-फ्री टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है।

इन लेटेस्ट मिनी एलईडी गूगल टीवी में Blaupunkt पावर्ड 108W साउंड आउटपुट के साथ 6 स्पीकर सेटअप दिया गया है। इन स्मार्ट टीवी में Magic Sound के साथ इनबिल्ट डुअल सबवूफर्स दिए गए हैं। इन डिवाइसेज को Dolby Atmos, Dolby Digital Plus, Thunder Audio जैसे ऑडियो फॉरमैट हैं।

X बनाम भारत सरकार: सोशल मीडिया की आजादी पर लगेगी लगाम? सरकार का कोर्ट में बहुत बड़ा बयान

टीवी में MediaTek AiPQ प्रोसेसर और Mali-G52 GPU दिया गया है। इन स्मार्ट टीवी में 2GB रैम व 16GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इन TV को बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, वॉइस असिस्टेंट और Apple AirPlay सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, 3x HDMI पोर्ट और दो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं।

थॉमसन के ये स्मार्ट टीवी 1 साल की वारंटी के साथ आते हैं।

Thomson Masterclass Series Mini LED Smart Google TV 2025 Edition Price

कीमत की बात करें तो Masterclass Mini LED Smart Google TVs को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया गया है। 65 इंच मॉडल की कीमत लॉन्च ऑफर के तहत 61,999 रुपये और 75 इंच वेरियंट की कीमत 95,999 रुपये है।