Thomson 43QLED TV Launched with JioTele OS: भारत में थॉमसन के ब्रैंड लाइसेंस वाली Super Plastronics Pvt Ltd (SPPL) ने अपना नया स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है। Thomson 43 QLED कंपनी का पहला टीवी मॉडल है जो हाल ही में लॉन्च हुए JioTele OS पर चलता है। 43 इंच स्क्रीन के साथ आने वाले नए थॉमस स्मार्ट टीवी में 40W साउंड आउटपुट, HDR सपोर्ट, डॉल्बी ऑडियो, 8GB स्टोरेज जैसे फीर्स मिलते हैं। आपको बताते हैं नए थॉमसन स्मार्ट टीवी की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Thomson 43QLED TV Price

थॉमसन 43QLED TV की कीमत 18,999 रुपये है। इस स्मार्ट टीवी को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

iPhone 16e से उठा पर्दा, ऐप्पल के सस्ते फोन में OLED डिस्प्ले और Apple Intelligence फीचर्स, जानें कीमत

JioTele OS की पार्टनरशिप के चलते, कंपनी ने JioHotstar और JioSaavn के 3 महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री देने का ऐलान किया है। थॉमसन के इस स्मार्ट टीवी की खरीद पर Jio Games का 1 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। इसके अलावा अगर Swiggy से आप 499 रुपये या ज्यादा का फूड ऑर्डर करते हैं तो 150 रुपये की छूट भी मिल जाएगी।

ICC Champions Trophy 2025 Live Streaming: मोबाइल और स्मार्ट टीवी पर फ्री देखें लाइव क्रिकेट मैच, जानें JioHotstar ऐप के सबसे सस्ते प्लान

Thomson 43QLED TV Specifications

थॉमसन के इस स्मार्ट टीवी में 43 इंच 4K (3840 x 2160 पिक्सल) QLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है। डिवाइस में 1.1 बिलियन कलर्स, HDR सपोर्ट और 450 निट्स ब्राइटनेस मिलती है। यह टीवी बेज़ल लेस डिजाइन के साथ आता है।

Thomson 43QLED TV में Amlogic प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्ट टीवी में 40W स्पीकर, डॉल्बी डिजिटल प्लस और DTS TruSurround टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलते हैं। थॉमसन का यह टीवी स्टैंडर्ड/स्पोर्ट/मूवी/म्यूजिक साउंड मोड ऑफर करता है।

नया थॉमसन स्मार्ट टीवी JioTele OS पर चलता है। इस ओएस के साथ एक अलग स्पोर्ट्स मोड और 400 से ज्यादा लाइव चैनल फ्री मिलते हैं। टीवी में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 एसी, 3 HDMI पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टीवी वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट करता है। टीवी के साथ आने वाले रिमोट में वॉइस सपोर्ट के अलावा Netflix, Jio Cinema, Jio Hotstar और YouTube बटन भी मिलते हैं।