Tech News of the Day: थॉमसन ने आज (15 जुलाई) को भारत में अपने नए QLED Smart TV लॉन्च कर दिए। नए टीवी 32 और 75 इंच स्क्रीन साइज़ में आते हैं। इसके अलावा DAEWOO ने भी देश में नए किफायती स्मार्ट टीवी उपलब्ध कराए हैं। Sennheiser MOMENTUM Sport, Marshall Major V wireless हेडफोन, Promate Rainproof Wireless Neckband को भी देश में लॉन्च किया गया है। आपको बताते हैं इन नए प्रोडक्ट्स की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Promate Rainproof Wireless Neckband Earphone Leap

प्रोमेट के नए रेनप्रूफ वायरलेस नेकबैंड Leap को कंपनी ने 1,999 रुपये में लॉन्च किया है। इससे 150 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलने का दावा है। लीप नेकबैंड में 12mm ऑडियो ड्राइवर्स, ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी मिलती है। इस नेकबैंड का वजन 150 ग्राम है। इसमें 800mAh की बैटरी दी गई है। इस डिवाइस में इन-लाइन बजट कंट्रोल और रियल-टाइम अपडेट के लिए एलसीडी स्क्रीन दी गई है।

कौन हैं भारत के 10 सबसे अमीर शख्स? चेक करें सबसे बड़े अरबपतियों की पूरी लिस्ट

DAEWOO Smart TVs

कोरियन कंपनी डेवू ने भारत में अपने नए स्मार्ट LED टीवी लॉन्च किए हैं। डेवू के नए टीवी मॉडल्स को 32 इंच और 43 इंच स्क्रीन साइज़ में उपलब्ध कराया गया है। 32 इंच स्लिम लाइन अल्ट्रा लाइट एचडी एलईडी टीवी DW32S में 512MB रैम और 4GB स्टोरेज मिलती है। यह टीवी ऐंड्रॉयड वर्जन 11.1 के साथ आता है। इस टीवी को 13,490 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है।

43 इंच स्लिम लाइन अल्ट्रा-लाइट एचडी एलईडी टीवी DW43s को 1जीबी रैम व 8 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। यह टीवी ऐंड्रॉयड वर्जन 11.1 के साथ आता है। इसका दाम 22,490 रुपये है।

Vivo Y37, Vivo Y37m: वीवो ने लॉन्च किए दो नए पावरफुल स्मार्टफोन, इनमें है 5000mAh बैटरी और 12GB तक रैम

Sennheiser MOMENTUM Sport

सेनाइज़र के इन वायरलेस TWS में विविड साउंड और शानदार बेस के लिए 10mm ट्रांसड्यूसर दिए गए हैं। इन TWS को सेमी-ओपन डिजाइन, मल्टीपल मोड, ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। इनमें हार्ट रेट और बॉडी टेम्परेचर ट्रैकर दिया गया है। Smart Control ऐप के साथ आने वाले इन ईयरबड्स को 34,900 रुपये में लॉन्च किया गया है। लेकिन लिमिटेड टाइम के लिए इसे 25,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Marshall Major V wireless headphones

ऑन-ईयर टाइप वाले इन ईयरबड्स को रग्ड और फोल्डेबल डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। 40mm कस्टम-ट्यून्ड डायनामिक ड्राइवर्स वाले ये ईयरबड्स Marshall Signature Sound के साथ आते हैं। वायरलेस चार्जिंग वाले इन हेडफोन्स को Marshall Bluetooth ऐप से कंट्रोल किया जा सकता है और इनकी कीमत 14,000 रुपये है। इन्हें Marshall की वेबसाइट से ब्लैक कलर में लिया जा सकता है।

Thomson 75-inch and 32-inch QLED TVs

थॉमसन के नए 75 इंच QLED TV को Air Slim डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। 4K डिस्प्ले वाला यह टीवी बेज़ल-लेस स्क्रीन, Dolby Vision HDR 10+, Dolby Atmos और DTS TrueSurround के साथ आता है। इसमें 40W Dolby Audio Stereo Box स्पीकर्स, 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

वहीं 32 इंच थॉमसन QLED TV में 550 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। Android TV के साथ आने वाला यह टीवी Netflix, YouTube, Disney+Hotstar और Prime Video, तीन HDMI पोर्ट सपोर्ट मिलता है।

थॉमसन के 75 इंच स्क्रीन टीवी की कीमत 79,999 रुपये जबकि 32 इंच QLED TV की कीमत 11,499 रुपये है। ये टीवी फ्लिपकार्ट GOAT सेल में उपलब्ध होंगे।

इसके अलावा थॉमसन ने Aqua Magic Grande Series के तहत नई सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन भी लॉन्च की हैं। 7किलोग्राम क्षमता से शुरू होने वाली इन वॉशिंग मशीन की कीमत 8,499 रुपये से शुरू होती है।