अब चाहे आपका वोटर आईडी कार्ड खो जाए, बना ही न हो और आप बनवाने के लिए सोच रहे हों या फिर बन गया हो और उसमें कुछ सूचनाएं गलत जा रही हों आपको इन सब चीजों के लिए जद्दोजहद और भागादौड़ी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आप घर बैठे ही अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं, संशोधन करवा सकते हैं। ये सारे काम आप अपने स्मार्टफोन के जरिए कर सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं क्या है मोबाइल से वोटर आईडी बनाने का तरीका…
1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट eci-citizenservices.nic.in पर विजिट करें।
2.अब वेबसाइट पर दायीं ओर ऊपर की तरफ आपको अपना मोबाइल नंबर और ई मेल आई डी रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा, इस फॉर्म को आप सावधानी पूर्वक भर लें।
3.फॉर्म में सारी जानकारी भरने के बाद इसे सेव कर दें। सेव बटन को दबाते ही आपके सामने एक कन्फर्मेशन कोड आएगा। इस कोड को नोट कर लें।
Read Also:अपने यूजर्स की जानकारी फेसबुक को देगा व्हाट्सएप, ऐसे बचाएं अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन
4.इस प्रक्रिया के बाद चुनाव आयोग का प्रतिनिधी आपके घर आकर आपसे से जुड़ी जानकारी लेगा। ध्यान रहे कि आप उस अधिकारी को अपने बारे में सही और पुष्ट जानकारी ही उपलब्ध कराएं, इसके आधार पर ही आपका वोटर आईडी कार्ड बनेगा।
Read Also:रिलायांस जियो 4जी: अनलिमिटेड नेट और कॉल के लिए टूट पड़े लोग
5.आपके द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी को जांचने के बाद यदि कोई गड़बड़ी नहीं मिलती है तो निर्वाचन आयोग आपका वोटर आईडी कार्ड बनाकर आपके पते पर भेज देगा।