प्रीमियम स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस ने अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 6टी लांच कर दिया है। कंपनी ने कहा कि इस स्मार्टफोन के तीन संस्करण 6जीबी रैम-128 जीबी मेमोरी, 8 जीबी रैम-128 जीबी मेमोरी और 8 जीबी रैम-256 जीबी मेमोरी दो नवंबर से आॅनलाइन और आफलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे। इन स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सिस्टम, 6.41 इंजन डिस्प्ले और 3,700 एमएएच बैटरी होगी। इसकी कीमत 37,999 रुपये से शुरू हो रही है।

कंपनी ने इसी साल मई में वनप्लस 6 लॉन्च किया था। OnePlus 6T हैंडसेट को ज्यादा बदलावों के साथ नहीं उतारा गया है। फोन में 6.41 इंच फुल एचडी+ ऑप्टिक डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, बड़ी बैटरी, वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले जैसे फीचर के साल लाया गया है। सुरक्षा के लिहाज से कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 दिया गया है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है।

नए वनप्लस 6टी में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। हांलाकि इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक नहीं दिया गया है। ऐसा ही फीचर आईफोन ने अपने सवा लाख वाले Iphone x max स्मार्टफोन से गायब था।

[bc_video video_id=”5854763107001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”default” embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

वनप्लस 6टी में रियर पर अपर्चर एफ/1.7 के साथ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी व 20 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर हैं। वहीं सेल्फी और वीडियो के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।

वनप्लस ने इवेंट में बताया कि, ‘नए हैंडसेट में बेहतर कैमरा क्वॉलिटी के लिए कुछ ऑप्टिमाइज़ेशन किए गए हैं। कंपनी का दावा है कि नए नाइट स्केप मोड के चलते कम रोशनी में भी ली गईं तस्वीरें शानदार होंगी। हमें फोन से ली गईं तस्वीरें वनप्लस 6 जैसी ही लगीं। लेकिन इस बारे में हम अपना पूरा फैसला अपने विस्तृत रिव्यू के दौरान ही देंगे’।

वनप्लस के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी पेट लाउ ने कहा कि हम लगातार लोगों को सर्वश्रेष्ठ अनुभव दिलाने के लिए खुद को चुनौती देते हैं। हम जो सही होता है वह करते हैं, चाहे जो भी करना हो।