ThinkPhone 25 by Motorola Launched: मोटोरोला ने चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में अपना थिंकफोन 25 (ThinkPhone 25) स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला के इस लेटेस्ट बिजनेस-फोकस्ड डिवाइस को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर, 8GB रैम व 256 GB इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया गया है। ThinkPad-स्टाइल डिजाइन के साथ आने वाले इस मोटो फोन में 50MP Sony LYT-700C प्राइमरी सेंसर है। ThinkPhone 25 by Motorola को पावर देने के लिए 4310mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 68W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

ThinkPhone 25 by Motorola Price

थिंकफोन 25 बाय मोटोरोला को फिलहाल यूरोपीय वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। अभी हैंडसेट की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। यह फोन कार्बन ब्लैक कलर में आता है और इसे 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में लॉन्च किया गया है।

Surya Grahan 2024 Live Streaming Date, Timings: आज रात लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, घर बैठे ऐसे देखें अद्भुत Solar Eclipse

ThinkPhone 25 by Motorola Specifications

मोटोरोला के इस फोन में 6.36 इंच फुलएचडी+ (1,220×2,670 पिक्सल) LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ तक है। यह फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Hello UI के साथ आता है। डिस्प्ले 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस, 460 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी और 300 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है।

Surya Grahan 2024 in India LIVE: क्या होता है वलयाकार सूर्य ग्रहण? आज लग रहा है Annular Solar Eclipse

ThinkPhone 25 by Motorola प्लास्टिक बॉडी का बना है और इसमें रियर पैनल पर Aramid fibre कोटिंग मिलती है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i दिया गया है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट है। डिवाइस में 8GB रैम के साथ 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। कैमरे की बात करें तो डिवाइस में 50 मेगापिक्सल Sony LYT-700C प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल और 10 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस दिए गए हैं। फोन में 32 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है।

थिंकफोन 25 में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, गायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और SAR सेंसर दिए गए हैं। डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं। यह फोन फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है। हैंडसेट में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स मौजूद हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में IP68-रेटिंग और मिलिट्री ग्रेड MIL-STD 810H certification मिलता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4310mAh की बैटरी दी गई है। डिवाइस का डाइमेंशन 154.1 x 71.2 x 8.1mm और वजन 171 ग्राम है।