Xiaomi, Redmi smartphones now supports Jio 5G: Xiaomi ने 27 दिसंबर 2022 को Reliance jio True 5G के साथ अपनी पार्टनरशिप का ऐलान कर दिया। अब Xiaomi और Redmi के स्मार्टफोन में जियो का NSA यानी नॉन-स्टैंडअलोन 5G नेटवर्क मिलेगा। इस पार्टनरशिप के साथ शाओमी और रेडमी के उन 5G सपोर्ट वाले फोन, जो सॉफ्टवेयर रेडी है उनमें जियो की ट्रू 5G सर्विस चलेगी। यानी इन मोबाइल फोन में अब फास्ट 5G स्पीड वाला इंटरनेट मिलेगा।
Reliance Jio True 5G Supported Xiaomi and Redmi Phones
Xiaomi और Redmi ब्रैंड की जिन डिवाइस में 5G सपोर्ट अब उपलब्ध है, उनकी लिस्ट चेक करें।
मी 11 अल्ट्रा 5जी (Mi 11 Ultra 5G)
शाओमी 12 प्रो 5जी (Xiaomi 12 Pro 5G)
शाओमी 11टी प्रो 5जी (Xiaomi 11T Pro 5G)
रेडमी नोट 11 प्रो+ 5जी (Redmi Note 11 Pro+ 5G)
शाओमी 11 लाइट एनई 5जी (Xiaomi 11 Lite NE 5G)
रेडमी नोट 11टी 5जी (Redmi Note 11T 5G)
रेडमी 11 प्राइम 5जी (Redmi 11 Prime 5G)
रेडमी नोट 10टी 5जी (Redmi Note 10T 5G)
मी 11एक्स 5जी (Mi 11X 5G)
मी 11एक्स प्रो 5जी (Mi 11X Pro 5G)
रेडमी के50i 5जी (Redmi K50i 5G)
शाओमी 11i 5जी (Xiaomi 11i 5G)
शाओमी 11i हाइपरचार्ज 5जी (Xiaomi 11i HyperCharge 5G)
गौर करने वाली बात है कि इन स्मार्टफोन को चला रहे यूजर्स को सबसे पहले डिवाइस में उपलब्ध सिस्टम अपडेट को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद Network Settings में 5G पर स्विच करना होगा। इन सेटिंग्स को Settings> SIM Cards & Mobile Networks में जाकर देखा जा सकता है।
इसके अलावा जरूरी है कि यूजर्स जिस जगह पर रह रहे हैं वहां रिलायंस जियो की 5G सर्विस उपलब्ध हो।
Xiaomi India के प्रेसिडेंट मुरलीकृष्णन बी ने कहा, ‘रिलायंस जियो ट्रू 5जी नेटवर्क के साथ पार्टनरशिप करके हम खुश हैं। हमें उम्मीद है कि इसके साथ ग्राहक शाओमी और रेडमी हैंडसेट पर Reliance Jio True 5G एक्सपीरियंस के साथ बेस्ट 5जी सर्विस इन्जॉय कर सकेंगे।’
बता दें कि देश में अब अधिकतर स्मार्टफोन कंपनियों के फोन जियो के 5जी नेटवर्क को सपोर्ट कर रहे हैं। चुनिंदा ब्रैंड ही अभी नेक्स्ट-जेन नेटवर्क के लिए सपोर्ट नहीं उपलब्ध करा पाए हैं। इनमें गूगल के पिक्सल सीरीज के स्मार्टफोन भी शामिल हैं।
गूगल ने भी अपने Pixel 6a और Pixel 7 Series में दिसंबर 2022 तक 5G-रेडी सॉफ्टवेयर अपडेट रोलआउट जारी करने का वादा किया था। लेकिन यूजर्स Google Pixel 6 और Pixel 6 Pro में भी 5G का इस्तेमाल कर पाएंगे। हालांकि, इन फोन को आधिकारिक तौर पर भारत में कभी लॉन्च नहीं किया गया है। पर कई यूजर्स दूसरे देशों से फोन मंगाकर इस्तेमाल कर रहे हैं।
इसके अलावा, ऐप्पल, सैमसंग, नथिंग, ओप्पो, वीवो और रियलमी ने भी अपने 5G सपोर्ट वाले फोन में 5G-रेडी सॉफ्टवेयर अपडेट जारी कर दिए हैं।
