पिछले कुछ समय से बाजार में आ रहे स्मार्टफोन्स में जो फीचर सबसे ज्यादा सुनने में आ रहा है या जिस पर स्मार्टफोन कंपनियां जोर दे रही हैं, वो है फास्ट चार्जिंग (Fast Charging)। लेकिन अगर आपके पास फास्ट चार्जर नहीं है या फिर आपका स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ नहीं आता तो भी कई ऐसे तरीके हैं जिनके साथ आप फोन को तेजी से चार्ज कर सकते हैं। कुछ टिप्स अपनाने के साथ आपके फोन की चार्जिंग स्पीड बढ़ सकती है। आइये आपको बताते हैं फोन को तेजी से चार्ज करने में मदद करने वाले कुछ जरूरी टिप्स।
फास्ट चार्जर खरीदें
ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन को तेजी से चार्ज करने का एक आसान तरीका है, फास्ट चार्जर खरीदना। लेकिन ध्यान रहे कि फास्ट चार्जर खरीदने से पहले अपने फोन की चार्जिंग क्षमता चेक कर लें। यह देख लें कि आपका फोन कितने वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करता है।
लोकेशन, वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे बैटरी खपत वाले फीचर्स टर्न ऑफ कर दें
वाई-फाई, ब्लूटूथ और लोकेशन जैसे फीचर्स अच्छी-खासी बैटरी खपत करते हैं। इसलिए डिवाइस को चार्जिंग पर लगाते समय आप तेजी से फोन चार्ज करने के लिए इन्हें टर्न ऑफ कर सकते हैं।
वॉल सॉकेट के जरिए फोन चार्ज करें और यूएसबी पोर्ट के जरिए चार्जिंग से बचें
कार, लैपटॉप या दूसरी डिवाइसेज में मिलने वाले यूएसबी पोर्ट से चार्जिंग एक्सपीरियंस बहुत अच्छा नहीं होता है। इसलिए आप बेहतर चार्जिंग स्पीड चाहते हैं तो वॉल सॉकेट्स का इस्तेमाल करें।
ओरिजिनल केबल का इस्तेमाल करें
ध्यान रहे कि अगर आप अपने स्मार्टफोन में बेहतर चार्जिंग चाहते हैं तो ओरिजिनल केबल और अडेप्टर का इस्तेमाल करें। किसी और ब्रैंड के चार्जर से आपके डिवाइस की बैटरी डैमेज हो सकती है और चार्जिंग स्पीड भी प्रभावित होती है।
एयरप्लेन मोड ऑन करें
Airplane Mode को अपने स्मार्टफोन में टर्न ऑन करने पर भी चार्जिंग स्पीड बढ़ जाती है। एयरप्लेन मोड ऑन होने पर डिवाइस नेटवर्क से डिस्कनेक्ट होता है जिसके चलते बैटरी का इस्तेमाल कम होता है और यह तेजी से चार्ज होती है।
चार्जिंग के समय स्मार्टफोन को ना करें इस्तेमाल
आपको स्मार्टफोन चार्ज होते समय इसे यूज करने से बचना चाहिए। फोन चार्ज होते समय फोन कॉल या गेम खेलने से बैटरी डैमेज हो सकती है। इसके अलावा चार्जिंग स्पीड भी स्लो हो जाती है।