टेलीग्राम में भी व्हाट्सएप की तरह एक खास फीचर है, जिससे एंड्रॉयड मोबाइल फोन यूजर्स अपना अपना लास्ट सीन हाइड कर सकते हैं। इससे आपकी प्राइवेसी बनी रहेगी और सामने यह नहीं जान पाएगा कि आप आखिरी बार टेलीग्राम पर किस समय आए थे। दरअसल, व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी आने के बाद बहुत से लोगों ने व्हाट्सएप को छोड़कर टेलीग्राम और सिग्नल जैसे ऐप का हाथ थामने की योजना बनाई। इसके बाद सिग्नल और टेलीग्राम के यूजरबेस का ग्राफ तेजी से ऊपर की तरफ बढ़ा। आज हम आपको टेलीग्राम के ऐसे ही खास फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

ऐसे हाइड करें लास्ट सीन
इसके लिए पहले अपने स्मार्टफोन में टेलीग्राम एप को ओपेन करें। इसके बाद स्मार्टफोन की स्क्रीन के ऊपर की तरफ बाईं तरफ हैमबर्गर मेन्यू पर क्लिक करें। इसके बाद सेटिंग्स में जाएं। जहां आपको अंदर प्राइवेसी और सिक्योरिटी ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक कर दें। इसके बाद ‘लास्ट सीन’ पर क्लिक कर दें। हालांकि आप ये भी सेट कर सकते हैं कि कौन आपका लास्ट सीन देखे और कौन नहीं। इसके लिए आप आप एवरी-वन वाले डिफॉल्ट सेटिंग को माय कॉन्टैक्ट्स या नोबडी में चेंज कर सकते हैं। इसके बाद ओके पर क्लिक कर दें।

वीडियो एडिटिंग और कलर करेक्शन
Telegram में पिक्चर और वीडियो एडिट करने का भी विकल्प है, जो मीडिया फाइल्स को भेजने से पहले उसे एडिट करने की सुविधा देता है। यह एडिटर सिर्फ बेसिक क्रॉप और फ्लिप वाला फीचर नहीं है। यह एक फुल फ्लेज एडिटिंग टूल है, जिसमें यूजर को RGB (Red, Green, Blue) कर्व का फीचर मिलता है, जिससे यूजर्स वीडियो में रियल टाइम कलर करेक्शन कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें एलिमेंट को एडजेस्ट भी किया जा सकता है, जो saturation, contrast, exposure जैसे फीचर्स हैं।

ऐसे करें इस्तेमाल
इस फीचर का उपयोग करने के लिए सबसे पहले किसी एक वीडियो को सिलेक्ट करना होगा, जिसे वह भेजना चाहते हैं। इसके बाद वह क्रॉप, ट्यून और एड एलिमेंट जैसे विकल्पों का चुनाव नीचे नजर आने लगेगा।

स्लो मोड इन ग्रुप (Slow mode in groups)
एक ग्रुप में बहुत अधिक लोग होने से मैसेजस की फ्रीक्वेंसी बढ़ जाती है, जिससे सभी का संदेश लोगों तक साफ तरीके से नहीं पहुंच पाता है। टेलीग्राम में यह समस्या ज्यादा विराट रूप ले सकती है क्योंकि टेलीग्राम एक ग्रुप में अधिकतम दो लाख लोगों को शामिल करने का फीचर मिलता है। टेलीग्राम में इस समस्या का समाधान स्लो मोड के नाम से दिया गया है, जहां एडमिन स्लो मोड सेट कर सकते हैं। इससे एक यूजर एक निर्धारित समय में केवल एक ही मैसेज भेज पाएगा। उदाहरण से समझे हैं तो अगर स्लो मोड में 30 सेकेंड का समय सेट किया गया है, तो एक यूजर सिर्फ 30 सेकेंड में एक ही मैसेज कर पाएगा, दूसरा मैसेज वह 30 सेकेंड पूरे होने के बाद ही भेज पाएगा।

ऐसे एक्टिविट करें स्लो मोड
स्लो मोड सेट करने के लिए ग्रुप के नाम पर क्लिक करें उसके बाद पेंसिल वाले एडिट विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद परमिशन में जाने के बाद आप स्लो मोड का चुनाव कर सकते हैं।

पोल्स (Polls)
टेलीग्राम में एडमिन चाहे तो किसी मुद्दे पर पोल क्रिएट कर सकता है, जो ठीक ट्विटर पोल्स (Twitter polls) की तरह ही है। दरअसल, यह फीचर्स किन्हीं दो या तीन मुद्दों पर राय रखने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसको इस्तेमाल करने के लिए नीचे की तरफ पोल्स के आइकन पर क्लिक करना होगा।