टेलिकॉम कंपनी Idea निर्वाण पोस्टपेड प्लान के तहत एक साल तक के लिए Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन फ्री में दे रहा है। Amazon Prime सेवा के जरिए ग्राहक फ्री में मूवी, वीडियो, म्यूजिक और दूसरी नेट-सीरीज देख सकते हैं। सबसे बड़ी बात कि अगर आप Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए लेते हैं तो आपको 999 रुपये चुकाने होंगे। लेकिन, वहीं Idea निर्वाण पोस्टपेड कस्टमर प्लान लेते हैं तो यह सारी सुविधा आपको सिर्फ 399 रुपये में उलब्ध हो जाएगी।

इस ऑफर को हासिल करने के लिए Idea के ग्राहकों को गूगल ऐप से Idea मूवी तथा टीवी ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद यूजर्स अपने मोबाइल नंबर के जरिए OTP जेनरेट कर सकते हैं। Idea पर क्लिक करके आप Amazon ऑफर को हासिल कर सकते हैं। Amazon Prime का सालाना सब्सक्रिप्शन Vodafone Red पर भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के मिल रहा है। Vodafone Red पोस्टपेड प्लान की शुरुआत 399 रुपये से है।

वोडाफोन Idea Ltd के उच्च अधिकारी अवनीश खोसला के मुताबिक, “आज का ग्राहक डिजिटल रूप से काफी दक्ष है और वह कंटेंट को यूज करने में अधिक आजादी और छूट चाहता है। हम ग्राहकों को समझते हैं और उनके लिए काफी अधिक कंटेंट मुहैया करा रहे हैं। यद्यपि रणनीतिक तौर पर Amazon Prime के साथ मिलकर हम कंटेट के हिस्से को और बेहतर बना रहे हैं और ग्राहकों के लिए बेस्ट सुविधा पहुंचा हमारी वचनबद्धता है।”