Tecno Spark Power 2 Price, best phones under 10000, flipkart: हैंडसेट निर्माता कंपनी टेक्नो ने आज भारत में अपने latest smartphone टेक्नो स्पार्क पावर 2 को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि यह पिछले साल भारत में लॉन्च हुए Tecno Spark Power का अपग्रेड वर्जन है।

अहम खासियतों की हात करें तो इस फोन की सबसे बड़ी खासियते इसमें दी गई बैटरी है, यह फोन 6000 एमएएच बैटरी (6000 mAh battery mobile) से लैस है जो फास्ट चार्जिं सपोर्ट करता है। आइए आपको Tecno Mobile Price, फोन के फीचर्स, सेल तारीख के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Tecno Spark Power 2 features

डिस्प्ले: टेक्नो स्पार्क पावर 2 स्मार्टफोन में 7 इंच एचडी+ आईपीएस एलसीडी वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच (720×1640 पिक्सल) है।

Tecno Spark Power 2 processor, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी22 12एनएम प्रोसेसर (MT6762) के साथ ग्राफिक्स के लिए 650MHz IMG PowerVR GE8320 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी स्टोरज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

सॉफ्टवेयर: स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 (Android 10 Smartphones) पर आधारित कस्टम यूआई HiOS पर काम करता है।

कनेक्टिविटी: टेक्नो स्पार्क पावर 2 में कनेक्टिविटी के लिए डुअल-सिम सपोर्ट, डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5 और माइक्रो यूएसबी पोर्ट मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में फेस अनलॉक सपोर्ट भी दिया गया है।

Tecno Spark Power 2 Camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, इसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 16MP का है। साथ में 5MP वाइड-एंगल लेंस, 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर और एआई लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 174.9 x 79.6 x 9.2 मिलीमीटर और वज़न 220 ग्राम है।

Tecno Spark Power 2 Price in India

टेक्नो स्पार्क पावर 2 की भारत में कीमत 9999 रुपये है और भारत में इस हैंडसेट की बिक्री Flipkart पर 23 जून से शुरू होगी। फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, Ice Jadeite और मिस्टी ग्रे।

Motorola One Fusion+ भारत में लॉन्च, ये हैं 64MP कैमरा फोन की खासियतें, जानें कीमत और सेल तारीख

Vodafone के 5 सबसे सस्ते प्लान्स, Zee 5, अनलिमिटेड कॉलिंग और 28GB तक डेटा का मज़ा, मिलेगा और भी बहुत कुछ