Best Smartphones under 10000: हैंडसेट निर्माता कंपनी Tecno Mobile ने भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Tecno Spark Power 2 Air को लॉन्च कर दिया है। फोन की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन में 6000 एमएएच की दमदार बैटरी और बड़ा डिस्प्ले मिलेगा। आइए आपको अब टेक्नो स्पार्क पावर 2 एयर की भारत में कीमत, फीचर्स और सेल तारीख के बारे में जानकारी देते हैं।
Tecno Spark Power 2 Air Specifications: सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले की बात करें तो टेक्नो मोबाइल में 7 इंच एचडी+ इनसेल आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 720×1640 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9, पिक ब्राइटनेस 480 निट्स और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.6 प्रतिशत है। फोन Android 10 पर आधारित कस्टम यूआई हाईओएस 6.1 पर काम करता है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो ए22 क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
कनेक्टिविटी: सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। फोन डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, डुअल-सिम, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल है।
Airtel Plan: 350 रुपये से कम में 56GB डेटा, मिलेगा Amazon Prime का भी फायदा
डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 174.9 x 79.6 x 9.2 मिलीमीटर और वज़न 217 ग्राम है।
कैमरा डिटेल्स
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, इसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 13MP का है, साथ में 2 मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर और एआई लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा।
Best Budget Phones: 10 हजार से कम में मिलेंगे 5 दमदार फीचर्स वाले ये स्मार्टफोन्स, देखें पूरी लिस्ट
Tecno Spark Power 2 Air Price in India
इस टेक्नो मोबाइल फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, Ice Jadeite और कॉस्मिक शाइन। इस फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये तय की गई है। उपलब्धता की बात करें तो फोन की सेल 20 सितंबर दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर शुरू होगी।

