Tecno लगातार भारत में अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही है। टेक्नो ने पिछले महीने नाइजीरया में अपनी स्पार्क सीरीज में नए Spark 9T से पर्दा उठाया था। हालांकि, इंडियन वेरियंट में अलग स्पेसिफिकेशन्स मिलने की उम्मीद है। ऐमजॉन लिस्टिंग से टेक्नो स्पार्क 9टी के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की भी पुष्टि होती है। Tecno Spark 9T में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर व 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरे सेंसर दिए गए हैं। फोन से जुड़े स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानें सबकुछ…

ऐमजॉन लिस्टिंग से पुष्टि होती है कि डिवाइस में 6.6 इंच फुलएचडी+ डॉट-नॉच डिस्प्ले दी जाएगी। फोन में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा, 5000mAh बैटरी होगी। हैंडसेट में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। हैंडसेट में 4 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलेगा। टेक्नो स्पार्क 9टी में मीडियाटेक हीलियो G35 चिपसेट और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। लिस्टिंग से फिलहाल टेक्नो स्पार्क 9T की लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं हुई है। ना ही फोन की स्टोरेज, सेल्फी कैमरा के बारे में कोई जानकारी मिली है। हैंडसेट को 10000 रुपये से कम में उपलब्ध कराया जा सकता है।

Tecno Spark 9T Specifications

टेक्नो का यह फोन नाइजीरिया में पहले ही लॉन्च हो चुका है, इसलिए इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पता है। टेक्नो स्पार्क 9टी में 6.6 इंच IPS LCD स्क्रीन दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन के साथ आती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। फोन में आगे की तरफ फ्रंट कैमरे के लिए एक नॉच मिलती है। डिवाइस में मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 4जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

टेक्नो स्पार्क 9टी में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और AI लेंस हैं। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। डिवाइस ऐंड्रॉयड 12 ओएस बेस्ड HiOS 8.6 UI के साथ आता है।

स्पार्क 9टी में 10W चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट में फिंगरप्रिंट स्कैनर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।