Tecno ने अपनी Spark 9 Series में एक और नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Tecno Spark 9T स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज जैसी खूबियां दी गई हैं। इससे पहले कंपनी ने इसी महीने Tecno Spark 9 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया था जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर के साथ आता है। आज हम आपको बताएंगे लेटेस्ट Tecno Spark 9T स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Tecno Spark 9T price
टेक्नो स्पार्क 9टी स्मार्टफोन को अभी सिर्फ नाइजीरिया में लॉन्च किया गया है। और फोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत NGN 78,300 (करीब 14, 600 रुपये) व 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत NGN 88,000 (करीब 16,400 रुपये) है। फोन को अटलांटिक ब्लू, टर्कॉइज सियान, आइरिश पर्पल और कोका गोल्ड कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फोन को आने वाले दिनों में दूसरे बााजारों में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
Tecno Spark 9T Specifications
टेक्नो स्पार्क 9टी स्मार्टफोन में 6.6 इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन के साथ आती है और इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में स्क्रीन पर टियरड्रॉप नॉच दी गई है। फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। फोन में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। टेक्नो के इस हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो G37 चिपसेट दिया गया है।
टेक्नो स्पार्क 9टी में डिस्प्ले पर नॉच में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है जो 13 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और AI लेंस के सा आता है। डिवाइस ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड HiOS 8.6 UI पर चलती है। टेक्नो स्पार्क 9टी में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। टेक्नो के इस फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।