Tecno ने अपनी स्पार्क सीरीज का नया स्मार्टफोन अफ्रीका में लॉन्च कर दिया है। नए Tecno Spark 9 Pro में 5000mAh बैटरी, 32 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर और 90 हर्ट्ज़ वाली रिफ्रेश रेट स्क्रीन दी गई है। नए टेक्नो स्पार्क 9 प्रो स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है। टेक्नो स्पार्क 8 प्रो के इस अपग्रेडेड वेरियंट में क्या-कुछ खास है? आइये जानते हैं फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ।
Tecno Spark 9 Pro price
टेक्नो स्पार्क 9 प्रो की कीमत की जानकारी अभी तक कंपनी ने शेयर नहीं की है। हैंडसेट को ब्लू, व्हाइट, हेकर स्टॉर्म और क्वांटम ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल टेक्नो की तरफ से यह जानकारी नहीं मिली है कि फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं।
गौर करने वाली बात है कि पिछले टेक्नो स्पार्क 8 प्रो के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 10,599 रुपये में लॉन्च किया गया था। टेक्नो स्पार्क 9 प्रो को भी इसी दाम के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।
Tecno Spark 9 Pro specifications
नए टेक्नो स्पार्क 9 प्रो स्मार्टफोन में 6.6 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,460 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। टेक्नो का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड HiOS 8.6 के साथ आता है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट मौजूद है। ग्राफिक्स के लिए फोन में माली-G52 GPU दिया गया है। हैंडसेट में 6 जीबी तक रैम का विकल्प मिलता है। हैंडसेट में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है।
बात करें कैमरे की तो टेक्नो स्पार्क 9 में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.6 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है। हैंडसेट में 2 मेगापिक्सल इन-डेप्थ और AI लेंस भी मौजूद हैं। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है। फोन में Super Night Mode 3.0 और Face Beauty 5.0 मोड भी हैं।
टेक्नो स्पार्क 9 प्रो स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन की मोटाई 8.42 मिलीमीटर है।