Budget Smartphones under 10000: हैंडसेट निर्माता कंपनी टेक्नो ने भारत में अपने Tecno Spark 6 Air स्मार्टफोन का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस साल जुलाई में लॉन्च हुए इस Tecno Mobile का ये तीसरा वेरिएंट है। लॉन्च के वक्त कंपनी ने 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को उतारा था और फिर पिछले महीने 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च किया गया था। आइए आपको टेक्नो स्मार्टफोन के नए वेरिएंट की भारत में कीमत और स्पेसिफिकेश के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
Tecno Spark 6 Air Specifications: सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) वाला टेक्नो स्पार्क 6 एयर Android 10 (गो एडिशन) पर आधारित हाई ओएस 6.2 पर चलता है। इस Tecno Mobile फोन में 7 इंच एचडी+ (720×1,640 पिक्सल) डॉट-नॉच डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9, ब्राइटनेस 480 निट्स और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.6 प्रतिशत है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो ए22 क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक स्टोरेज है।
कनेक्टिविटी: इस Tecno Smartphone में कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाई-फाई, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0 आदि शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।
बैटरी क्षमता: फोन में जान फूंकने के लिए 6,000 mAh की बैटरी दी गई है।डाइमेंशन: टेक्नो स्पार्क 6 एयर की लंबाई-चौड़ाई 174.68×79.36×9.3 मिलीमीटर है।
Tecno Spark 6 Air Camera
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, प्राइमरी कैमरा सेंसर 13MP का, अपर्चर एफ/1.8 है। साथ में 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर और एआई लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/2.0 है।
Tips & Tricks: WhatsApp इस्तेमाल करते हुए ऐसे बचाएं अपना डेटा, आजमाइए ये टिप्स
Tecno Spark 6 Air Price in India
टेक्नो स्पार्क 6 एयर का नया वेरिएंट तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा, क्लाउड व्हाइट, कॉमेट ब्लैक और ब्लू। नया वेरिएंट 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है और इस मॉडल की कीमत 8699 रुपये तय की गई है।
याद करा दें की इस टेक्नो फोन के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है और ये वेरिएंट कॉमेट ब्लैक और ब्लू रंग में मिलता है। वहीं, इस फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है और ये मॉडल भी समान रंग के साथ उपलब्ध है। Tecno Spark 6 Air के नए वेरिएंट की पहली सेल 25 सितंबर ई-कॉमर्स साइट Amazon पर शुरू होगी।