Tecno Spark 40 series Launched: टेक्नो ने चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में अपनी लेटेस्ट Tecno Spark 40 Series लॉन्च कर दी है। नई सीरीज में Tecno Spark 40, Spark 40 Pro और Spark 40 Pro+ स्मार्टफोन्स शामिल हैं। Pro+ वेरियंट को लेकर कंपनी का कहना है कि MediaTek Helio G200 चिपसेट के सथ आने वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। कंपनी ने बेस मॉडल को मीडियाटेक हीलियो G100 Ultimate जबकि प्रो वेरियंट को मीडियाटेक हीलियो G81 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। तीनों स्मार्टफोन्स को 50P प्राइमरी रियर कैमरा और IP64 रेटिंग के साथ उपलब्ध कराया गया है।
Tecno Spark 40 Pro+ Price
टेक्नो स्पार्क 40 प्रो+ के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत युगांडा में 7,69,000UGX (करीब 18,300 रुपये) है। फोन को इंक ब्लैक, मिराज ब्लू, वील व्हाइट और टाइटेनियम ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।
Oppo Pad SE टैबलेट से उठा पर्दा, इसमें है 11 इंच डिस्प्ले और 9340mAh बड़ी बैटरी, जानें कीमत
Tecno Spark 40 Pro Price
वहीं टेक्नो स्पार्क 40 प्रो के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 679,000UGX (करीब 16,200 रुपये) है। हैंडसेट इंक ब्लैक, बैम्बू ग्रीन, लेक ब्लू और मून टाइटेनियम कलर में आता है।
Tecno Spark 40 Price
वहीं टेक्नो स्पार्क 40 के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,79,000 UGX (करीब 11,400 रुपये) है। फोन को इंक ब्लैक, मिराज ब्लू, वील व्हाइट और टाइटेनियम ग्रे कलर में लॉन्च किया गया है।
Tecno Spark 40 Pro+ Specifications
टेक्नो स्पार्क 40 प्रो+ स्मार्टफोन में 6.8 इंच 1.5K (1,224×2,720 पिक्सल) 3D AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G200 चिपसेट, 8GB रैम और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। फोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड HiOS के साथ आता है।
कैमरे की बात करें तो Tecno Spark 40 Pro+ में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर, 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5200Ah बड़ी बैटरी दी गई है जो 45W वायर्ड, 30W वायरलेस और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग मिलती है। हैंडसेट में IP64 डस्ट और स्प्लैश-रेजिस्टेंट बिल्ड दी ई है। डिवाइस का डाइमेंशन 163.9×75.8×6.49mm है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, एफएम रेडियो, OTG, NFC और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सिक्यॉरिटी के लिए हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन में Dolby Atmos-बैक्ड डुअल स्पीकर्स और IR ब्लास्टर दिए गए हैं।
Tecno Spark 40 Pro Specifications
टेक्नो स्पार्क 40 प्रो स्मार्टफोन को मीडियाटेक हीलियो जी100 अल्टीमेट चिपसेट दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। स्मार्टफोन में डिस्प्ले, ऑपरेटिंग सिस्टम, कैमरा, बैटरी, चार्जिंग स्पीड, बिल्ड और कनेक्टिविटी, प्रो+ वेरियंट वाले ही हैं। डिवाइस की मोटाई 6.69mm है।
Tecno Spark 40 Specifications
बात करें बेस टेक्नो स्पार्क 40 की तो इस फोन में 6.67 इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G81 चिपसेट है। स्मार्टफोन में 8GB तक रैम व 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। कैमरे की बात करें तो हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है। डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन का डाइमेंशन 165.6x77x7.67mm है। बाकी सारे फीचर्स टेक्नो स्पार्क प्रो वेरियंट वाले ही हैं।