Tecno Spark 20C Launched: टेक्नो स्पार्क 20सी स्मार्टफोन को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया है। नवंबर 2023 में टेक्नो के इस हैंडसेट को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। Tecno Spark 20C स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप, Dynamic Port और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टेक्नो का यह फोन 8 जीबी इनबिल्ट रैम के साथ 8 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट करता है। जानें लेटेस्ट Tecno Phone की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Tecno Spark 20C price in India

टेक्नो स्पार्क 20सी स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी वेरियंट को देश में 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी 1000 रुपये की छूट दे रही है यानी फोन को 7,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह फोन 5 मार्च से ऐमजॉन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हैंडसेट को गोल्ड, ब्लैक, व्हाइट और मैजिक स्किन ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

ऐमजॉन पर बनी फोन की माइक्रोसाइट के मुताबिक, ग्राहकों को 5,604 रुपये की कीमत वाला OTTPlay का ऐनुअल सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा।

Tecno Spark 20C Features

टेक्नो स्पार्क 20सी स्मार्टफोन में 6.6 इंच एचडी+ (720 x 1,612 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है और डिस्प्ले पर बीच में होल-पंच कटआउट दिया गया है। फोन में Dynamic Port भी मौजूद है जो ऐप्पल के डायनमिक आइलैंड की तरह है।

कंपनी के मुताबिक, टेक्नो स्पार्क 20सी में गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए Darwin Engine दिया गया है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G36 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम मिलती है। रैम को वर्चुअली 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह हैंडसेट ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड HiOS 13 के साथ आता है।

कैमरे की बात करें तो टेक्नो स्पार्क 20सी में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और LED फ्लैश के साथ एक AI सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है।

टेक्नो स्पार्क 20सी को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि हैंडसेट सिर्फ 50 मिनट में 0 से 50 फीसदी तक चार्ज हो जाएगा। सिक्यॉरिटी के लिए हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।