Tecno Spark 20 Pro Launched: टेक्नो ने फिलीपींस में अपनी Spark 20 Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। टेक्नो स्पार्क 20 प्रो स्मार्टफोन में 6.78 इंच डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम, 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। जानें Tecno के इस फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Tecno Spark 20 Pro कीमत
टेक्नो स्पार्क 20 प्रो को फिलीपींस में 5,599PHP (करीब 8,400 रुपये) में लॉन्च किया गया है। डिवाइस को मूनलाइट ब्लैक, फ्रॉस्टी आइवरी, सनेट ब्लश और मैजिक स्किन ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। फोन को फिलीपींस में Shoppe वेबसाइट से खरीदने का मौका है। कंपनी ने अभी तक हैंडसेट को ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
Tecno Spark 20 Pro फीचर्स
टेक्नो स्पार्क 20 प्रो स्मार्टफोन में 6.78 इंच की फुलएचडी+ रेजॉलूशन वाली डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर हीलियो G99 चिपसेट मिलता है। डिवाइस में 8 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। डिवाइस की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। टेक्नो का यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Spark 20 Pro के साथ आता है।
Tecno Spark 20 Pro में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 0.08 मेगापिक्सल का सेंकेंडरी सेंसर भी है। फोन में रियर पर डुअल एलईडी फ्लैश भी मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।
टेक्नो स्पार्क 20 प्रो स्मार्टफोन IP53 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट है व IP53 रेटिंग के साथ आता है। डिवाइस में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिए गए हैं। हैंडसेट में 4G VoLTE सपोर्ट, स्टीरियो स्पीकर्स, 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल-सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है। इससके अलावा वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।