Tecno Pova Neo 5G स्मार्टफोन के बारे में लगातार जानकारी सामने आ रही है। अब टेक्नो ने ऐलान कर दिया है कि नए मिड-रेंज टेक्नो पोवा नियो 5जी को 23 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। Tecno द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, आने वाले हैंडसेट में 5000mAh बैटरी, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 5G प्रोसेसर मिलेगा। आपको बताते हैं आने वाले 5जी टेक्नो स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी अब तक आई जानकारी के बारे में…

Tecno Pova Neo 5G specifications

PriceBaba ने टिप्स्टर पारस गुगलानी के साथ साझेदारी में कुछ स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया है। Tecno Pova Neo 5G में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। इसके अलावा लीक तस्वीरों से पता चला है कि स्मार्टफोन को दो रंगों में लॉन्च किया जाएगा। हैंडसेट में दांयीं तरफ वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन मिलने की उम्मीद है।

रिपोर्ट में पता चला है कि आने वाले टेक्नो पोवा नियो 5जी में 6.9 इंच एमोलड डिस्प्ले होगी। स्मार्टफोन को 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन को ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड HiOS UI के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। टेक्नो पोवा नियो 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 5G चिपसेट होने की पुष्टि हो गई है। हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगी।

खबरों के मुताबिक, टेक्नो पोवा नियो 5जी में रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप हो सकता है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है।

Tecno Pova Neo 5G price

रिपोर्ट के अनुसार, टेक्नो पोवा नियो 5G को भारत में 17000 रुपये से 19000 रुपये के बीच उपलब्ध कराया जा सकता है। हैंडसेट को सैफायर ब्लैक और स्प्रिंट ब्लू कलर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।