Tecno ने आखिरकार भारत में अपनी Pova Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Tecno Pova Neo 5G कंपनी का नया 5जी फोन है जो 15000 रुपये के आसपास आता है। टेक्नो पोवा नियो 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर दिया गया है। टेक्नो का यह फोन 129 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 6000mAh की बैटरी के साथ आता है। टेक्नो पोवा नियो 5जी में क्या हैं खासियतें…
Tecno Pova Neo 5G Price in India
टेक्नो पोवा नियो 5जी को 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में 15,499 रुपये के दाम पर लॉन्च किया गया है। यह फोन ऐमजॉन इंडिया पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। हैंडसेट को स्प्रिंट ब्लू और सैफायर ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है।
Tecno Pova Neo 5G Specifications
टेक्नो पोवा नियो 5जी स्मार्टफोन में 6.8 इंच फुलएचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 393 पीपीआई है। डिस्प्ले पर बीच में एक पंच होल नॉच दी गई है। फोन में 8 जीबी रैम दी गई है और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। हैंडसेट में 11 जीबी एक्सपेंडेबल रैम का ऑप्शन भी है। टेक्नो के इस फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
नए Tecno Pova Neo 5G में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में ग्राफिक्स के लिए Mali G57 GPU दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड HiOS 8.6 स्किन के साथ आता है।
टेक्नो के इस लेटेस्ट 5जी फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर और AI सेंसर दिए गए हैं। रियर कैमरा, एलईडी फ्लैश के साथ आता है। टेक्नो पोवा नियो 5जी में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। टेक्नो पोवा नियो 5जी में DTS ऑडियो टेक्नोलॉजी के साथ स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है।