Tecno Pova Curve 5G Launched: टेक्नो पोवा कर्व 5G स्मार्टफोन को आज (29 मई 2025) भारत में लॉन्च कर दिया गया। टेक्नो के इस नए हैंडसेट में 5500mAh बड़ी बैटरी, IP64 रेटिंग और Starship जैसी डिजाइन मिलती है। Tecno Pova Curve 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 Ultimate चिपसेट, 12GB तक रैम ऑप्शन दिए गए हैं। नए टेक्नो स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास? जानें नए टेक्नो पोवा कर्व 5जी की कीमत और फीचर्स से जुड़ी सारी डिटेल…

Tecno Pova Curve 5G Price in India

टेक्नो पोवा कर्व 5जी के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है। फोन को फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराओ जाने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है। हैंडसेट को ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन को गीक ब्लैक, मैजिक सिल्वर और नियॉन स्यान कलर में लॉन्च किया गया है। डिवाइस की बिक्री 5 जून से शुरू होगी।

‘चीन के पास पहले से ही AI है, लेकिन क्या ये अमेरिकी प्लेटफॉर्म पर चलेंगे?’…दुनिया की सबसे बड़ी चिपमेकर Nvidia के CEO के बड़े सवाल

Tecno Pova Curve 5G Specifications

टेक्नो पोवा कर्व 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,436 पिक्सल) कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 93.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो ऑफर करती है। स्क्रीन 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। डिस्प्ले के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 कोटिंग के साथ आती है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 Ultimate प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 8GB रैम व 12GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। रैम को खाली पड़ी स्टोरेज का इस्तेमाल करके 16GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

iPhone 17 Air होगा ऐप्पल का सबसे पतला फोन, जानें कब हो सकता है लॉन्च, कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल

टेक्नो पोवा कर्व 5जी में AI फीचर्स वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 64MP Sony IMX682 सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। टेक्नो के इस स्मार्टफोन को भारत का सबसे स्लिम कर्व्ड स्मार्टफोन बताया जा रहा है और इसकी मोटाई 7.45mm है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5500mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 45W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Tecno Pova Curve 5G

कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में टेक्नो पोवा कर्व 5जी में ब्लूटूथ 5.4, NFC और वाई-फाई 6 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं और IP64 रेटिंग के साथ आता है। टेक्नो का यह स्मार्टफोन इन-हाउस वॉइस असिस्टेंट Ella के साथ आता है। डिवाइस में कई AI फीचर्स जैसे AI Voiceprint Suppression, AI Auto Call Answering और AI Call Assistant मिलते हैं।