Tecno Pova 6 Pro 5G launched: टेक्नो ने आज (29 मार्च 2024) को भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। टेक्नो पोवा 6 प्रो 5जी कंपनी का नया फोन है और इसे सबसे पहले फरवरी 2024 में आयोजित Mobile World Congress (MWC) 2024 में पेश किया गया था। Tecno Pova 6 Pro 5G में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस हैंडसेट में 256 जीबी तक स्टोरेज, 12 जीबी तक रैम और ऐंड्रॉयड 14 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानिए नए टेक्नो स्मार्टफोन (Tecno Smartphone) की कीमत व फीचर्स की हर डिटेल…
Tecno Pova 6 Pro 5G price in India
टेक्नो पोवा 6 प्रो 5जी के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 21,999 रुपये है। ग्राहक बैंक कार्ड के साथ फोन लेने पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। बैंक ऑफर के बाद फोन की कीमत प्रभावी कीमत क्रमशः 17,999 रुपये और 19,999 रुपये रह जाएगी। कंपनी ने फोन की खरीद पर 4,999 रुपये की कीमत वाला Tecno S2 स्पीकर फ्री ऑफर कर रही है।
BSNL यूजर्स की मौज! Free OTT सब्सक्रिप्शन वाला नया प्लान, 3000GB डेटा, जानें डिटेल
टेक्नो के इस हैंडसेट को कंपनी की वेबसाइट, ऐमजॉन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर 4 अप्रैल से दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह फोन कॉमेट ग्रीन और ग्रे कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।
Tecno Pova 6 Pro 5G specifications, features
टेक्नो पोवा 6 प्रो 5जी में 6.78 इंच फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश केट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस लेवल 1300 निट्स है। हैंडसेट में 6nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर, 12 जीबी तक रैम दी गई है। रैम को 12 जीबी तक वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है। गौर करने वाली बात है कि 8 जीबी रैम ऑप्शन में 8 जीबी तक ही वर्चुअली रैम मिल सकती है। फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 70W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Tecno Pova 6 Pro 5G स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड HiOS 14 के साथ आता है। इस फोन में Dynamic Port 2.0 फीचर भी दिया है जिस पर चार्जिंग डिटेल्स, नोटिफिकेशन और कॉल डिटेल देखी जा सकती हैं। हैंडसेट में अपडेटेड Arc Interface भी है जो रियर कैमरा यूनिट के पास है और इसमें 200 से ज्यादा LED लगी हैं और इसे 100 से ज्यादा तरीके से कस्टमाइज़ किया जा सकता है। यूजर्स अलग-अलग नोटिफिकेशन और कॉल को सिंक करने के लिए इन एलईडी को अलग-अलग पैटर्न में लाइटअप कर सकते हैं। फोन में Dolby Atmos सपोर्टेड डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं।
कैमरे की बात करें तो टेक्नो पोवा 6 प्रो 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 3x in-Sensor ज़ूम के साथ 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट और एक AI लेंस है। इसके अलावा डुअल एलईडी फ्लैश भी मिलता है। हैंडसेट में फ्रंट पर डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
टेक्नो पोवा 6 प्रो 5जी में कनेक्टिविटी के लिए 5जी, वाई-फाई ब्लूटूथ, NFC, GPS और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में डस्ट और स्प्लैश रेटिंग के लिए IP53 रेटिंग मिलती है। इस डिवाइस की मोटाई 7.8mm और वजन 195 ग्राम है।