Tecno Pova 6 Neo 5G Launched: टेक्नो मोबाइल ने आज (11 सितंबर 2024) को भारत में अपना लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Tecno Pova 6 Neo 5G के टीजर पिछले कई दिनों से जारी किए जा रहे थे। टेक्नो के इस फोन में 6.67 इंच एचडी+ LCD स्क्रीन, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर और 8GB तक रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें टेक्नो के इस लेटेस्ट फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Tecno Pova 6 Neo 5G Features

टेक्नो पोवा 6 नियो 5जी में 6.67 इंच (1600 x 720 पिक्सल) एचडी+ एलसीडी स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 6nm प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 6GB, 8GB रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं। स्टोरेज को 1 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है।

किस देश में iPhone 16 Series के दाम सबसे कम? चेक करें भारत, US, UK, दुबई, कनाडा, चीन, थाइलैंड, फ्रांस, वियतनाम में क्या रेट

Tecno Pova 6 Neo 5G में ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड HiOS 14.5 स्किन मिलती है। डिवाइस में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर्स और डस्ट व स्प्लैश रेजिस्टेंट (IP54) रेटिंग दी गई है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी के लिए टेक्नो के इस हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.89, AI लेंस और डुअल LED फ्लैश के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

दुनिया का सबसे अनोखा फोन लॉन्च, एक-दो नहीं 3 बार फोल्ड हो जाएगी पूरी स्क्रीन, Huawei Mate XT Ultimate Design देगा iPhone 16 को टक्कर

टेक्नो के इस फोन का डाइमेंशन 165.4 x 76.8 x 7.8mm और वजन 192.3 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और NFC जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Tecno Pova 6 Neo 5G Price

टेक्नो पोवा 6 नियो 5जी स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल 14,999 रुपये में आता है। फोन को स्काई, मिडनाइट शैडौ और ऑरोरा क्लाउड कलर में लिया जा सकता है। फोन की बिक्री 14 सितंबर से ऐमजॉन इंडिया पर शुरू होगी।

कंपनी फोन के साथ 6,271 रुपये की कीमत वाला ऐनुअल OTTPlay सब्सक्रिप्शन एकदम फ्री दे रही है। इसके साथ यूजर्स को SonyLIV, Zee5, Lionsgate Play और Fancode जैसे 27OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है।

इसके अलावा ग्राहक लॉन्च ऑफर के तहत टेक्नो पोवा 6 नियो 5जी को 1000 रुपये बैंक डिस्काउंट और 1000 रुपये एक्सचेंज डिस्काउंट भी पा सकते हैं।