Tecno ने अपनी Pova सीरीज में नया हैंडसेट बांग्लादेश में लॉन्च किया है। Tecno Pova 4 को कंपनी ने Tecno Pova 4 Pro के साथ ही उपलब्ध कराया था। दोनों डिवाइस को एक जैसी डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च किया गया है। लेकिन इनमें थोड़े-बहुत फर्क मिलते हैं।

प्रो मॉडल, कंपनी की दोनों डिवाइस में ज्यादा प्रीमियम है। बात करें टेक्नो पोवा 4 की तो इसे पिछले साल आए पोवा 3 के अपग्रेड वेरियंट के तौर पर उपलब्ध कराया गया है। आपको बताते हैं नए पोवा 4 के फीचर्स के बारे में…

Tecno Pova 4 Specifications

टेक्नो पोवा 4 स्मार्टफोन में 6.82 इंच डिस्प्ले दी गई है जो एचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन पर वॉटरड्रॉप नॉच मिलती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। बात करें डिजाइन की तो बैक पैनल पर ग्रेडियंट पैटर्न मिलता है और इसमें एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरा रिंग मौजूद हैं।

इस स्मार्टफोन में साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया हो जो पावर बटन में ही इंटिग्रेटेड है। टेक्नो पोवा 4 में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है जो 6nm प्रोसेस पर बेस्ड है।

टेक्नो पोवा 4 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। हैंडसेट में रियर पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और एक सेकंडरी लेंस मौजूद हैं। फोन में आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है।

टेक्नो पोवा 4 में 8 जीबी रैम के साथ 5 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलता है। डिवाइस में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो पोवा 4 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है।

टेक्नो पोवा 4 को ग्रे और ब्लू कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। टेक्नो ने अभी तक नए पोवा 4 की कीमत व उपलब्धता का खुलासा नहीं किया है। उम्मीद है कि इस बारे में जल्द ही जानकारी मिलेगी।