Tecno ने अपनी Pova Series में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Tecno Pova 4 Pro को बांग्लादेश में लॉन्च कर दिया गया है। नया टेक्नो फोन 4G सपोर्ट के साथ आता है और इसमें मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर, 8GB रैम जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी, 50 मेगपिक्सल कैमरा, फास्ट चार्जिंग जैसी खूबियां दी गई है। जानें टेक्नो पोवा 4 प्रो की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Tecno Pova 4 Pro Price
टेक्नो पोवा 4 प्रो को बांग्लादेश में 26,990 BDT (करीब 21,500 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन फिलहाल बांग्लादेश में उपलब्ध कराया गया है। और दूसरे बाजारों में डिवाइस को लॉन्च करने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।
Tecno Pova 4 Pro Specifications
नए टेक्नो पोवा 4 प्रो में 6.6 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। टेक्नो के इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले पर बीच मे पंच-होल नॉच दी गई है जिसमें सेल्फी कैमरा मौजूद है।
लेटेस्ट पोवा सीरीज स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए हैंडसेट में माली G57 GPU मौजूद है। टेक्नो पोवा 4 प्रो में 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट 5GB तक एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट करता है। टेक्नो का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है। फोन में रियर पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। फोन में ड्यूल-एलईडी फ्लैश के साथ सेकंडरी सेंसर मिलता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए आगे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।
टेक्नो पोवा 4 प्रो को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी मिलती है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन 10W रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। इस हैंडसेट में चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। डिवाइस में Hi-res ऑडियो के साथ स्टीरियो स्पीकर मिलता है।
टेक्नो पोवा 4 प्रो को फ्लोराइट ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। डिवाइस का डाइमेंशन 164.79 × 77 × 9.19 मिलीमीटर है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में ड्यूल-सिम, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।