Tecno ने पिछले सप्ताह भारतीय मार्केट में अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Tecno Pova 4 लॉन्च किया था। टेक्नो पोवा 4 स्मार्टफोन को 13 दिसंबर को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। टेक्नो का यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो 99 प्रोसेसर और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आता है। फोन की सबसे अहम खासियत है, इसमें दी गई 6000mAh की बैटरी। टेक्नो के इस फोन में IPX2 रेटिंग भी मिलती है यानी थोड़ी-बहुत धूल से फोन खराब नहीं होगा। आपको बताते हैं नए बजट हैंडसेट की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Tecno Pova 4 Price in India
टेक्नो पोवा 4 स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन का दाम 11,999 रुपये है। लॉन्च ऑफर के तहत टेक्नो के इस फोन को 13 व 14 दिसंबर को खरीदने पर 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा।
Tecno के इस लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन की सेल 13 दिसंबर को दोपहर 12 बजे एक्सक्लूसिव तौर पर ऐमजॉन इंडिया पर शुरू होगी।
Tecno Pova 4 Specifications
नए टेक्नो पोवा 4 में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन साइज़ 6.82 इंच है। फोन की स्क्रीन 180 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए इंटिग्रेटेड माली G57 GPU मौजूद है।
Tecno Pova 4 को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। टेक्नो के इस हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड साथ स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड HiOS 12 के साथ आता है।
नए टेक्नो पोवा 4 में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.6 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और एक AI लेंस दिए गए हैं। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
टेक्नो पोवा 4 में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 170.59 × 77.52 × 8.7 मिलीमीटर और वज़न करीब 212 ग्राम है। हैंडसेट में DTS ऑडियो सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर सेटअप मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए टेक्नो पोवा 4 में वाई-फाई-, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।