Tecno ने भारत में अपनी पोवा सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Tecno Pova 3 बड़ी बैटरी के साथ आता है और कंपनी का नया अफॉर्डेबल फोन है जिसे खासतौर पर गेमिंग लवर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है। टेक्नो पोवा 3 स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत है इसमें दी गई 7000mAh की बैटरी। हैंडसेट में मीडियेक हीलियो G88 प्रोसेसर, 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले जैसे फीचर्स हैं। फोन को 25 मई को फिलीपींस में लॉन्च किया जा चुका है। आइये जानते हैं फोन की भारत में कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…
Tecno Pova 3 price
टेक्नो पोवा 3 को ऐमजॉन पर 11,499 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। फोन 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में आता है। फोन की बिक्री 27 जून से देश में शुरू होगी। टेक्नो का यह हैंडसेट ईको ब्लैक और टेक सिल्वर कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
Tecno Pova 3 specifications
टेक्नो पोवा 3 स्मार्टफोन में 6.9 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,460 पिक्सल) डॉट-इन डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। टेक्नो पोवा 3 स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली G52 GPU है। फोन में 6 जीबी तक रैम दी गई है जिसे Memory Fusion टेक्नोलॉजी के जरिए 11GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन में 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है।
टेक्नो पोवा 3 स्मार्टफोन में रियर पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है जो क्वाड फ्लैश के साथ आता है। फोन में डिस्प्ले पर बीच में होल-पंच कटआउट भी है जिसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 7000mAh की बैटरी दी गई है जिससे 14 घंटे तक का गेमिंग टाइम मिलने का दावा किया गया है। हैंडसेट 33W फ्लैश चार्ज सपोर्ट करता है और कंपनी का कहना है कि 40 मिनट की चार्जिंग में फोन 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा।
Tecno Pova 3 स्मार्टफोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं जो DTS टेक्नोलॉजी के साथ आता है। हैंडसेट में Panther Engine 2.0 टेक्नोलॉजी है जिसके चलते स्मार्टफोन में स्मूथ गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। टेक्नो पोवा 3 में ग्रेफाइट कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है।