Tecno Pop 9 4G launched: टेक्नो ने आज (22 नवंबर 2024) भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Tecno Pop 9 4G स्मार्टफोन को 5000mAh बड़ी बैटरी, 6GB तक रैम और 13 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ उपलब्ध कराया गया है। टेक्नो पॉप 9 स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड HiOS 14 स्किन दी गई है। टेक्नो पॉप 9 स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में जानें सबकुछ….
Tecno Pop 9 4G Price in India
टेक्नो पॉप 9 4जी स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,699 रुपये है। 200 रुपये बैंक डिस्काउंट के साथ हैंडसेट को 6,499 रुपये की प्रभावी कीमत पर लेने का मौका है। फोन की बिक्री 26 नवंबर से दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
स्मार्टफोन को ग्लिटरी व्हाइट, लाइम ग्रीन और स्टारट्रेल ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।
बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन करने की तैयारी, इस देश की सरकार पर जमकर बरसे अरबपति एलन मस्क
Tecno Pop 9 4G Specifications
टेक्नो पॉप 9 4G स्मार्टफोन में 6.7 इंच एचडी+ (720 x 1,600 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 480 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 263 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है। इस फोन में 12nm मीडियाटेक हीलियो G50 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 3 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्मार्टफोन में 3 जीबी तक रैम को वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है।
Vivo Y300 5G से उठा पर्दा, किफायती दाम वाले इस स्मार्टफोन में है 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी
फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड HiOS 14 के साथ आता है। टेक्नो पॉप 9 4जी को पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 15W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में DTS-सपोर्ट वाले डुअल स्टीरियो स्पीकर यूनिट है। इसके अलावा IR रिमोट कंट्रोल और IP54 रेटिंग (डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट) दी गई है।
कैमरे की बात करें तो टेक्नो पॉप 9 4G में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है जो 4x डिजिटल ज़ूम ऑफर करता है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो 1080 पिक्सल क्वॉलिटी वीडियो रिकॉर्डिंग ऑफर करता है।
Tecno Pop 9 4G के व्हाइट और ग्रीन वेरियंट का डाइमेंशन 165.62 x 77.01 x 8.35mm है। हैंडसेट का वजन 188.5 ग्राम है।