पिछले कुछ हफ्तों से Tecno Pop 6 Pro को भारत में लॉन्च किए जाने की खबरें आ रही थीं। अब आखिरकार टेक्नो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन पॉप 6 प्रो लॉन्च कर दिया है। याद दिला दें कि लेटेस्ट पॉप सीरीज हैंडसेट को पिछले हफ्ते ही बांग्लादेश में लॉन्च किया गया था। पॉप 6 प्रो स्मार्टफोन एक एंट्री-लेवल फोन है और इसे पहली बार स्मार्टफोन खरीद रहे लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। टेक्नो पॉप 6 प्रो 5000mAh बैटरी और क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ आता है। जानें नए Tecno स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Tecno Pop 6 Pro Price in India
टेक्नो पॉप 6 प्रो के 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को देश में 6099 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर ऐमजॉन इंडिया से खरीदा जा सकता है।
Tecno Pop 6 Pro Specifications
लेटेस्ट पॉप सीरीज स्मार्टफोन में टेक्नो ने एचडी+ डिस्प्ले पैनल दिया है। हैंडसेट में 6.6 इंच डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 720 × 1612 पिक्सल है। स्क्रीन की डेनसिटी 270 पीपीआई है और टच सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले पर एक वॉटरड्रॉप नॉच भी दी गई है।
पॉप 6 प्रो स्मार्टफोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर दिया गया है। जैसा कि हमने बताया, पॉप सीरीज के इस हैंडसेट में 2GB रैम व 32GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन ऐंड्रॉयड 12 Go Edition बेस्ड HiOS 8.6 के साथ आता है।
नए पॉप 6 प्रो स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना है कि सिंगल फुल चार्ज में बैटरी 42 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है। स्मार्टफोन फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है। टेक्नो के इस फोन को पावर ब्लैक और पीसफुल ब्लू कलर में लिया जा सकता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 164.85 × 76.25 × 8.75 मिलीमीटर है। कनेक्टिविटी की बात करें तो टेक्नो का यह फोन ड्यूल-सिम, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और OTG जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है।
कैमरे की बात करें तो लेटेस्ट पॉप सीरीज स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल प्राइमरी और AI लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।