Tecno ने अपनी Pop-Series में नया स्मार्टफोन बांग्लादेश में लॉन्च कर दिया है। नए Tecno Pop 6 Pro में 5000mAh बैटरी, ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 6.6 इंच एचडी+ स्क्रीन दी गई है। नया टेक्नो फोन, इसी साल जनवरी में लॉन्च हुए टेक्नो पॉप 5 प्रो का अपग्रेड वेरियंट है। आपको बताते हैं टेक्नो पॉप 6 प्रो के दाम, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स से जुड़ी हर जानकारी…
Tecno Pop 6 Pro Price
टेक्नो पॉप 6 प्रो को 10,490 BDT (करीब 8,900 रुपये) में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन को टेक्नो की बांग्लादेश की वेबसाइट पर पीसफुल ब्लू और पोलर ब्लैक कलर में लिस्ट किया गया है। हैंडसेट को जल्द ही भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
हाल ही में ऐमजॉन पर फोन का टीजर जारी किया गया है। इससे पहले टेक्नो ने खुलासा किया था कि फोन में 6.56 इंच डिस्प्ले और डिजाइनर बैक पैनल दिया जाएगा।
Tecno Pop 6 Pro Specifications
टेक्नो पॉप 6 प्रो स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 (Go Edition) के साथ आता है। इसमें 6.6 इंच एचडी+ (720×1,612 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन पर फ्रंट कैमरे के लिए डॉट नॉच कटआउट दिया गया है। फोन में डिजाइनर बैक पैनल मिलता है। फोन के प्रोसेसर के बारे में जाननकारी अभी टेक्नो ने नहीं दी है। यह हैंडसेट 3GB रैम के साथ आता है। टेक्नो पॉप 6 प्रो में 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
फोटो और वीडियो के लिए टेक्नो पॉप 6 प्रो में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। हैंडसेट में रियर पर 8 मेगापिक्सल प्राइणरी और एक AI सेंसर है। कैमरा ड्यूल फ्लैश के साथ आता है। फोन में आगे की तरफ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।
कनेक्टिविटी के लिए टेक्नो पॉप 6 प्रो में 4G, जीपीएस, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एफएम और OTG सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन मं गायरो-सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर, डिस्टेंस और साइड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद हैं। फोन का डाइमेंशन 164.85×76.25×8.75 मिलीमीटर है।