Tecno ने अपना नया स्मार्टफोन टेक्नो पॉप 6 नाइजीरिया में लॉन्च कर दिया है। नया Tecno POP 6 पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुए Tecno POP 5 का अपग्रेडेड वेरियंट है। नया टेक्नो पॉप 6 ऐंड्रॉयड 10 (Go Edition), 5 मेगापिक्सल फ्रंट और रियर कैमरे के साथ आता है। नए टेक्नो स्मार्टफोन में रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप है। हैंडसेट में आगे की तरफ वाटर-ड्रॉप स्टाइल नॉच मिलती है। आइये जानते हैं टेक्नो पॉप 6 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Tecno POP 6 price
टेक्नो पॉप 6 स्मार्टफोन को 52,700 NGN (करीब 9,800 रुपये) में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन सी ब्लू, स्काई ब्लू और लाइम ग्रीन कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है। टेक्नो ने फिलहाल दूसरे बाजारों में फोन को लॉन्च करने से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की है।

Tecno POP 6 Specifications
टेक्नो पॉप 6 स्मार्टफोन में 6.1 इंच आईपीएस एलसीडी पैनल दिया गया है। स्क्रीन एचडी+ रेजॉलूशन 720 x 1560 पिक्सल ऑफर करती है। फोन की डिस्प्ले पर नॉच दी गई है जिसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फ्लैश के साथ मिलता है। टेक्नो की इस डिवाइस में रियर पर 5 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा है जो LED फ्लैश के साथ आता है।

पॉप 6 स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में कंपनी ने 3 जीबी रैम व 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन को पावर देने केलिए कंपनी ने फोन में 5000mAh की बैटरी दी है। बैटरी को माइक्रो यूएसबी पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है। टेक्नो का यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) के साथ आता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। डिवाइस में फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।

पॉप 6 स्मार्टफोन में ड्यूल सिम सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 157.8 x 73.84 x 9.7 मिलीमीटर है।