Tecno Phantom X2 Series launched: Tecno ने अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने Tecno Phantom x2 Series में दो नई डिवाइस उपलब्ध कराए हैं। Tecno Phantom X2 और Tecno Phantom X2 Pro को ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराया गया है। टेक्नो फैंटम एक्स2 सीरीज को भारत में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। टेक्नो फैंटम एक्स2 सीरीज में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। डिवाइस में बैक पैनल पर ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया गया है। आपको बताते हैं टेक्नो फैंटम एक्स2 और टेक्नो फैंटम एक्स2 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में सबकुछ…
Tecno Phantom X2 Series Price
टेक्नो फैंटम एक्स2 प्रो सीरीज का प्रीमियम डिवाइस है। फैंटम एक्स2 प्रो 12 जीबी रैम के साथ आता है। फोन में 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इसकी कीमत 3499 SAR (करीब 76,700 रुपये) है। फोन 5 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट करता है। यह हैंडसेट मार्स औरेंज और स्टारडस्ट ग्रे कलर में आता है।
बात करें फैंटम एक्स2 की तो इस हैंडसेट में 8 जीबी रैम और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन भी 5 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है। डिवाइस का दाम 2699 SAR (करीब 59,100 रुपये) है। हैंडसेट को स्टारडस्ट ग्रे और मूनलाइट सिल्वर कलर में उपलब्ध कराया गया है।
Tecno Phantom X2 Series
टेक्नो फैंटम एक्स2 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में 6.8 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन एचडी+ है। दोनों फोन में कर्व्ड स्क्रीन मिलती है और बीच में ऊपर की तरफ होल-पंच कटआउट दिया गया है। डिस्प्ले 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। वहीं टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.5 प्रतिशत है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए हैंडसेट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है।
दोनों स्मार्टफोन को बनाने में मेटल फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। इन दोनों डिवाइस में मिलिट्री-ग्रेड एंटी-ग्लेयर ग्लास भी है। डिवाइस में नीचे की तरफ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर मिलता है जो 3.05 गीगाहर्ट्ज़ की क्लॉक स्पीड के साथ आता है। ग्राफिक्स के लिए फोन में माली-G710 GPU मिलता है। हैंडसेट में 12 जीबी तक रैम विकल्प दिया गया है।
दोनों नए टेक्नो फोन में 5160mAh की बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इन स्मार्टफोन की बैटरी 20 मिनट में ही 0 से 50 फीसदी तक चार्ज हो सकती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो इन डिवाइस ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड HiOs 12.0 के साथ आते हैं। सिक्योरिटी के लिए डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और AI फेस अनलॉक फीचर दिए गए हैं।
Tecno Phantom X2 और Tecno Phantom X2 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। हालांकि, दोनों फोन में अलग कैमरा स्पेसिफिकेशन्स दिए गे हैं। फैंटम एक्स2 प्रो में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट और 13 मेगापिक्सल के तीन सेंसर मौजूद हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बात करें फैंटम एक्स2 5G की तो इस फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी मिलते हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। डिवाइस का डाइमेंशन 164.61×72.65×8.9 मिलीमीटर है।
