Tecno Phantom X2 Pro 5G Sale: टेक्नो ने भारत में हाल ही में फैंटम एक्स2 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब Tecno Phantom X2 Pro 5G को देश में ओपन सेल में उपलब्ध करा दिया गया है। Tecno का यह फ्लैगशिप फोन अभी तक प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध था। हालांकि, अब डिवाइस को ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लैटफॉर्म से खरीदा जा सकता है। फोन में 256GB तक स्टोरेज और 32 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें नए स्मार्टफोन की कीमत, ऑफर्स और फीचर्स के बारे में…
Tecno Phantom X2 Pro
टेक्नो फैंटम एक्स3 प्रो स्मार्टफोन ऐमजॉन इंडिया पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस हैंडसेट की कीमत 49,999 रुपये है। डिवाइस को 12GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है।
बैंक ऑफर्स की बात करें तो कोटक महिंद्रा बैंक कार्ड के साथ हैंडसेट लेने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा। जबकि EMI ट्रांजैक्शन के जरिए फोन लेने पर 1,250 रुपये तक डिस्काउंट ऑफर है। ऐमजॉन इंडिया से इस फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर 5000 रुपये अतिरिक्त डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके अलावा 12 महीने के लिए ऐमजॉन प्राइम मेंबरशिप भी फ्री है। ग्राहक 6 महीने तक की ईएमआई पर भी हैंडसेट खरीद सकते हैं।
अगर आप ऑफलाइन रिटेल स्टोर से स्मार्टफोन लेते हैं तो पहले 600 ग्राहकों को कंपनी टेक्नो का फ्री गिफ्ट हैंपर ऑफर कर रही है। स्मार्टफोन को ऑफलाइन रिटेल स्टोर से भी नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है।
Tecno Phantom X2 Pro specs
टेक्नो फैंटम एक्स2 प्रो स्मार्टफोन में 6.8 इंच कर्व्ड -एज फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है और इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर दिया गया है। टेक्नो का यह फोन 5160mAh बैटरी के साथ आता है जो 45W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। टेक्नो के इस फोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है।
Tecno Phantom X2 Pro स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलते हैं। स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड HiOS 12 दिया गया है।