Tecno Phantom V Fold Folable Pre-Booking: टेक्नो फैंटम वी फोल्ड स्मार्टफोन को इसी महीने (अप्रैल 2023) भारत में लॉन्च किया गया है। अब Tecno Phantom V Fold के लिए 22 अप्रैल 2023 से प्री-बुकिंग ऐमजॉन इंडिया पर शुरू हुई थी और कंपनी ने ऐलान किया था कि फोल्डेबल फोन की जबरदस्त डिमांड के बाद यह सोल्ड आउट हो गया था। अब टेक्नो ने यह जानकारी दी है कि कंपनी की नोएडा फैक्ट्री में नए फोल्डेबल फोन का प्रॉडक्शन तेज होगा ताकि यूनिट वापस स्टॉक में आ सके। अब Tecno का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन 27 अप्रैल तक हर दिन सुबह 10 बजे से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा। बता दें कि कंपनी 10 लकी विजेताओं को Tecno TWS ईयरबड्स फ्री ऑफर कर रही है।

Tecno Phantom V Fold Price in India

टेक्नो फैंटम वी फोल्ड स्मार्टफोन की कीमत 88,888 रुपये रखी गई है। फोन की बिक्री 28 अप्रैल से शुरू होगी।

Tecno Phantom V Fold specifications

टेक्नो फैंटम वी फोल्ड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 50 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर मिलते हैं। टेक्नो के इस फोल्डेबल फोन में में 6.42 इंच फुलएचडी+ LTPO आउटर AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 10 हर्ट्ज़ से 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। Phantom V Fold में एक 7.65 इंच 2K AMOLED फोल्डेबल डिस्प्ले दी गई है जो 2296 X 2000 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आती है। अल्ट्रा-फ्लैट प्राइमरी स्क्रीन ड्यूल-हाई ब्राइटनेस और ड्यूल-हाई कलर एक्युरेसी ऑफर करती है।

टेक्नो फैंटम वी फोल्ड में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर दिया गया है और ग्राफिक्स के लिए माली-G710 MC10 GPU मिलता है। फोन में 12 जीबी रैम व 256 जीबी व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। टेक्नो के इस हैंडसेट में ऐंड्रॉयड 13 OS बेस्ड HiOS 13 Fold कस्टम स्किन दी गई है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए टेक्नो फैंटम वी फोल्ड में आउटर स्क्रीन पर 32 मेगापिक्सल और इनर स्क्रीन पर पंच-होल लेंस में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी को पावर देने के लिए 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इस हैंडसेट में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस/ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी और NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।