Aamzon Great Indian Festival 2023 Sale शुरू हो चुकी है। आज (10 अक्टूबर) इस फेस्टिव सेल का तीसरा दिन है। इस सेल में लगभग सारे बड़े स्मार्टफोन ब्रैंड्स ने अपने प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट और डील्स का ऐलान किया है। ऐमजॉन सेल (Amazon Sale) में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट और एक्सेसरीज आदि कैटिगिरी के प्रोडक्ट्स को बंपर डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया गया है। अब Tecno ने भी अपनी Pova 5 Series और लेटेस्ट फ्लिप व फोल्डेबल स्मार्टफोन Tecno Phantom V Flip और V Fold पर डील की जानकारी दी है। ऐमजॉन सेल में SBI बैंक ऑफर व एक्सचेंज ऑफर के साथ इन फोन को बढ़िया छूट पर लिया जा सकता है। जानें इन फोन पर मिल रही डाल के बारे में…

Tecno Phantom V Flip

हाल ही में लॉन्च हुए टेक्नो फैंटम वी फ्लिप स्मार्टफोन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में 54,999 रुपये की कीमत पर बेचा जाएगा। इस फोन को SBI क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए 1500 रुपये के डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन को एक्सचेंज में लेने पर 4500 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिल जाएगी। खास बात है कि अग आप एक साथ ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहते तो Phantom V Flip को 12 महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI पर भी ले सकते हैं।

Tecno Phantom V Fold

टेक्नो फैंटम वी फोल्ड कंपनी का फोल्डेबल फोन है जिसे SBI क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए 78,499 रुपये में लिया जा सकता है। इसके अलावा, ग्राहक अगर एक्सचेंज में यह फोन लेंगे तो 1000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी पा सकते हैं। हैंडसेट को 6 महीने के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी लेने का मौका है। इस कीमत के साथ यह बाजार में उपलब्ध सबसे किफायती फोल्डेबल फोन में से एक बन गया है।

Tecno Pova 5 series

ऐमजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में टेक्नो पोवा 5 के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 11,399 रुपये के स्पेशल प्राइस पर उपलब्ध कराया गया है। ग्राहक SBI क्रेडिट व डेबिट कार्ड के साथ खरीदारी करने पर 1000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं। इसके अलावा सेल में फोन को नो-कॉस्ट EMI पर भी लिया जा सकता है।

वहीं बात करें टेक्नो पोवा 5 प्रो की तो 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को सेल में 13,899 रुपये में खरीदा जा सकता है। 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 15,399 रुपये में लेने का मौका है। ग्राहक SBI क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए शॉपिंग करने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट ले सकते हैं। इसके अलावा इस फोन को 3 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी ऑफर किया जा रहा है।

बता दें कि ऐमजॉन पर टेक्नो के स्मार्टफोन्स पर मिल रहे ये ऑफर्स लिमिटेड पीरियड के लिए हैं।