Tecno Phantom V Flip 5G Review: टेक्नो ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में अपना पहला फ्लिप स्मार्टफोन Tecno Phantom V Flip 5G लॉन्च किया है। टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 5जी की बिक्री देश में 1 अक्टूबर से शुरू होगी। Tecno ने ऐलान किया है कि अर्ली बर्ड सेल में हैंडसेट को 49,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। Tecno अपने इस किफायती फ्लिप फोन की बैटरी, कैमरा और डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन्स पर जोर दे रही है। हैंडसेट को बाजार में पहले से मौजूद Motorola Razr 40 Series, Oppo Find N2 Flip और Samsung Galaxy Z Flip 5 स्मार्टफोन से टक्कर मिलेगी। हमने टेक्नो के इस फोल्डेबल फोन को कुछ समय के लिए इस्तेमाल किया है। आपको बताते हैं लेटेस्ट फोल्डेबल फोन में क्या-कुछ है खास? करते हैं इनका क्विक रिव्यू…

Tecno Phantom V Flip 5G डिजाइन

नए टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 5जी को मिस्टिक डॉल (पर्पल) और आइकॉनिक ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। फोन का बैक पैनल लेदर लेदर फिनिश जैसा दिखता है और इस पर lychee-पैटर्न डिजाइन दिया गया है। खास बात है कि ब्लैक और पर्पल दोनों ही कलर ऑप्शन देखने में खूबसूरत लगते हैं। हमने जब हाथ में इस फोन को लेकर इस्तेमाल किया तो पाया कि यह हाथ में बहुत ज्यादा भारी महसूस नहीं होता है। और इसके मैटेलिक एज के साथ डिजाइन काफी कूल लगता है।

Hoverlock डिजाइन के साथ फोन किसी भी तरह स्टैंडिंग पोजिशन में आ जाता है। और 30-150 डिग्री एंगल पर स्टैंड हो सकता है। Phantom V Flip 5G में 6.9 इंच फ्लेक्सिबल AMOLED स्क्रीन दी गई है। कंपनी का कहना है कि हैंडसेट को क्रीजलेस स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है। और 2 लाख से ज्यादा बार फोल्डिंग टेस्ट भी किए गए हैं।

Tecno Phantom V Flip 5G डिस्प्ले

फैंटम वी फ्लिप 5जी में 6.9 इंच फ्लेक्सिबल AMOLED स्क्रीन दी गई है। और क्रीज को डिटेक्ट करना काफी मुश्किल है। हमने देखा कि इनडोर में स्क्रीन की ब्राइटनेस अच्छी रहती है और इसे इस्तेमाल करने में हमें कोई दिक्कत नहीं हुई। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है और कंपनी का वादा है कि डायरेक्ट सनलाइट में भी फोन पर कॉन्टेन्ट विजिबल रहता है।

डिस्प्ले को हर बार ओपन करने पर नए लेआउट का फायदा मिलता है। अगर आप डिस्प्ले को हाफ खोलेंगे और कैमरा ऑन करेंगे तो कंट्रोल डिस्प्ले के निचले आधे हिस्से पर दिखेंगे।
बता दें कि टेक्नो का फोन देखने में Samsung Galaxy Z Flip 5 की तरह दिखता है और देखने में उससे भी स्लिम महसूस होता है। जबकि सैमसंग की तुलना में टेक्नो का यह फोन काफी सस्ता है।

Tecno Phantom V Flip में 1.32 इंच AMOLED स्क्रीन मिलती है जिस पर एक्सटर्नल कैमरे भी हैं। इस पैनलल पर एक राउंड स्मार्टवॉच डिस्प्ले दी गई है और इस पर नोटिफिकेशन, टाइम और वेदर कंडीशन जैसी जानकारी देखी जा सकती है। कवर डिस्प्ले Always-On मोड सपोर्ट करती है।

Tecno Phantom V Flip 5G स्पेसिफिकेशन्स और कैमरा

टेक्नो के इस फोन में मीडियाटेक का ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 8050 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। फोन को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ 45W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 5जी में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 64 मेगापिक्सल RGBW msmxj और 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस है जो 120 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ आता है। फोन में माइक्रो-स्लिट ड्यूल-फ्लैश एलईडी लाइट के साथ 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। हमने कैमरे को इनडोर में टेस्ट किया और देखा कि इससे कैप्चर की जाने वाली फोटो ठीकठाक आती हैं। कैमरा और ओवरऑल परफॉर्मेंस के बारे में डिटेल्ड जानकारी हम अपने रिव्यू में आपके साथ शेयर करेंगे।