टेक्नो ने नए Phantom Ultimate G Fold Concept tri-fold कॉन्सेप्ट फोन से पर्दा उठा दिया है। टेक्नो फैंटम अल्टीमेट जी फोल्ड कॉन्सेप्ट कंपनी का पहला फोन है जो तीन बार फोल्ड होता है। नई डिवाइस में इनवर्ड-फोल्डिंग डुअल-हिंज मेकैनिज्म है। अनफोल्ड रहने पर फोन में 9.94 इंच बड़ी डिस्प्ले मिलती है।

Tecno Phantom Ultimate G Fold Concept में G-Style फोल्डिंग डिजाइन और ट्रिपल कैमरा यूनिट हैं। इस ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन में 5000mAh बड़ी बैटरी होने की पुष्टि हुई है। टेक्नो के इस ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन को लेकर उम्मीद है कि फिलहाल यह एक कॉन्सेप्ट डिवाइस ही रहेगा। आपको बता दें कि फिलहाल दुनिया में एकमात्र ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन Huawei Mate XT Ultimate है जो आम लोगों के लिए उपलब्ध है।

AI ने बना दिया ऐसा वायरल वीडियो कि देशभर में मच गई खलबली, लाखों लोग धोखा खा चुके हैं!

Transsion Holdings की सब्सिडियरी ने अभी तक अपने पहले ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन की कमर्शियल सेल के बारे में जानकारी नहीं दी है। Tecno Phantom Ultimate G Fold Concept को Mobile World Congress (MWC) 2026 में प्रदर्शित होने किए जाने की पुष्टि हो गई है।

Tecno Phantom Ultimate G Fold Concept Specifications

टेक्नो फैंटम अल्टीमेट जी फोल्ड कॉन्सेप्ट की फोल्डेबल स्क्रीन को तीन सेक्शन में डिवाइड किया गया है, बिल्कुल सैमसंग के कथित ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन की तरह। इसमें एक G-स्टाइल फोल्डिंग डिजाइन है। इसकी बड़ी इनर स्क्रीन दो स्टेज में अंदर की तरफ फोल्ड हो जाती है और टेक्नो का कहना है कि इस डिजाइन से फोन फोल्ड होने पर पैनल, स्क्रैच और नुकसान से सुरक्षित रहता है। डिवाइस में दी गई सेकेंडरी कवर डिस्प्ले, किसी रेगुलर स्मार्टफोन की तरह ही है।

Microsoft कर्मचारियों की सैलरी का खुलासा! जानिए Bill Gates की कंपनी में कौन कमा रहा है सबसे ज्यादा – इंजीनियर या मैनेजर?

टेक्नो के इस स्मार्टफोन में कस्टम-इंजीनियर्ड डुअल-इंजन सिस्टम दिया गया है जो एक छोटी वाटरड्रॉप हिंज और एक बड़ी प्राइमरी हिंज से लैस है। फोल्ड होने पर कॉम्पैक्ट हिंज से आप स्क्रीन के राइट सेक्शन को इनवर्ड फोल्ड कर सकते हैं, बिल्कुल किसी टिपिकल बुक-स्टाइल में। वहीं बड़े हिंज से आप फोन का बचा हुआ हिस्सा इसके ऊपर फोल्ड कर सकते हैं। Tecno Phantom Ultimate G Fold Concept में एक सेल्फ-लॉकिंग सिस्टम है जिससे फोल्ड होने पर डिवाइस सिक्यॉर रहती है।

Tecno Phantom Ultimate G Fold Concept की मुख्य डिस्प्ले अनफोल्ड रहने पर 9.94 इंच बड़ी रहती है। बड़े हिंज में कस्टम डुअल-कैम सेटअप दिया गया है जिससे मल्टी-एंगल हॉवरिंग इनेबल हो जाती है और यूजर्स अलग-अलग एंगल पर इसे ओपन रख सकते हैं। फोल्ड रहने पर टेक्नो फैंटम अल्टीमेट जी फोल्ड कॉन्सेप्ट की मोटाई 11.49mm रहती है। अनफोल्ड रहने पर मोटाई 3.49mm होती है। टेक्नो का दावा है कि यह दुनिया का अब तक का सबसे पतला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन है।

टेक्नो फैंटम अल्टीमेट जी फोल्ड कॉन्सेप्ट में ‘हाई-परफॉर्मेंस चिपसेट’ मिलने का दावा किया है। इस फोन में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 5000mAh से ज्यादा बड़ी बैटरी मिलने की पुष्टि हुई है। Tecno Phantom Ultimate G Fold Concept स्मार्टफोन में कई सारे AI-बेस्ड फीचर्स हैं और इसमें टेक्नो का इन-हाउस AI असिस्टेंट Ella भी है।