हॉलीवुड फिल्मों में Captain america की भूमिका निभाने वाले Chris Evans को हाल ही में टेक्नो ने अपना ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाया था और अब इस ब्रांड ने भारत में अपने दो स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। ये दो फोन Tecno Camon 17 और Camon 17 Pro हैं। इनकी शुरुआती कीमत 12999 रुपये है। इन दोनों फोन को ग्लोबल मार्केट में इस साल मई में लॉन्च किया गया था। इनका मुकाबला रेडमी नोट 10, रियलमी नारजो 30 से होगा।
Tecno Camon 17 specifications
Tecno Camon 17 में 6.6 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जो एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसमें 90 hz का रिफेश रेट डिस्प्ले दिया गया है। इसमें साइट पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह फोन 90hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आता है । इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक तीसरा कैमरा भी है। सामने की तरफ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो डुअल एलईडी फ्लैश लाइट के साथ आता है। यह रात में सेल्फी और अंधेरे में वीडियो कॉलिंग के काम आती है।
Tecno Camon 17 में मीडियाटेक Helio G85 चिपसेट दी गई है। यह फोन Android 11 बेस्ड HIOS 7.6 पर काम करती है। इसमें 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही इस फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके लिए 18W का चार्जिंग है।
Tecno Camon 17 Pro specifications
टेक्नो 17 प्रो में 6.8 इंच का स्क्रीन दिया गया है, जो आईपीएस एलसीडी टेक्नोलॉजी से लैस है। यह एक फुलएचडी प्लस डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले में एक पंच होल कैमरा भी दिया गया है, जो सेल्फी कैमरे के काम आता है। इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है, जबकि 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सामने की तरफ 48 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो डुअल एलईडी फ्लैश लाइट के साथ आता है।
Tecno Camon 17 Pro में मीडियाटेक Helio G95 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 5000एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Tecno Camon 17 and Tecno Camon 17 Pro price in India
Tecno Camon 17 की की कीमत 12,999 रुपये है, जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा Tecno Camon 17 Pro की कीमत 16,999 रुपये है, जिसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। इन दोनों की बिक्री 26 जुलाई से अमेजन पर शुरू होगी।