Tecno Megapad 10: टेक्नो ने अपना लेटेस्ट टैबलेट मेगापैड 10 लॉन्च कर दिया है। Tecno Megapad 10 में मीडियाटेक हीलियो G80 चिपसेट, 4GB रैम और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। टेक्नो मेगापैड 10 में 7000mAh बड़ी बैटरी है जो 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस में स्पिल्ट स्क्रीन फीचर (Split Screen Feature) और डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। कंपनी ने फिलहाल इस टैबलेट की कीमत व उपलब्धता का खुलासा नहीं किया है। आपको बताते हैं टेक्नो मेगापैड 10 की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Tecno Megapad 10 Features

टेक्नो मेगापैड 10 में 10.1 इंच एचडी+ (800 x 1,280 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है जो 450निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल और 80 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आती है। डिस्प्ले Eye Comfort मोड के साथ-साथ Dark Mode भी ऑफर करती है। टैबलेट में मीडियाटेक हीलियो G80 चिपसेट दिया गया है। इस डिवाइस में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड HiOS स्कन के साथ आता है।

Happy Dhanteras 2024 WhatsApp Status Video: धनतेरस के मौके पर अपनों के दे सकते हैं ये बधाई संदेश

टेक्नो के इस डिवाइस को पावर देने के लिए 7000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि बैटरी 2.5 घंटे में फुल चर्ज हो जाती है और 8 घंटे तक वीडियो प्लेबैक टाइम ऑफर करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस टैब में 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं।

कैमरे की बात करें तो टेक्नो मेगापैड 10 में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। टैब में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। हैंडसेट में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं। यह टैबलेट स्पिलिट स्क्रीन और ShapeFlex Snip फीचर्स सपोर्ट करता है।

लिसटिंग के मुताबिक, Megapad 10 को टेक्नो ने शैंपेन गोल्ड और स्पेस ग्रे कलर में उपलब्ध कराया है। डिवाइस का डाइमेंशन 240.7 x 159.5 x 7.35mm और वजन 447 ग्राम है।