Tecno Megabook S14 Launched: टेक्नो ने बार्सिलोना में चल रहे MWC 2025 इवेंट में नए टेक्नो मेगाबुक एस14 लैपटॉप से पर्दा उठा दिया। OLED डिस्प्ले ऑफर करने वाला यह कंपनी का पहला लैपटॉप है। Tecno Megabook S14 में 32 जीबी तक रैम और 2TB तक SSD स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। नए टेक्नो लैपटॉप को लेकर दावा है कि मेगाबुक एस14 OLED डिस्प्ले वाला सबसे हल्का 14 इंच स्क्रीन वाला लैपटॉप है।

अभी कंपनी ने टेक्नो मेगाबुक एस14 की कीमत व उपलब्धता का खुलुसा नहीं किया है। डिवाइस को भारत में उपलब्ध कराने को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

Surya Grahan: ‘दोपहर 2:20 बजे शुरू होगा’ 2025 का पहला सूर्य ग्रहण, जानिये तिथि, समय और देखने का सही तरीका

Tecno Megabook S14 Features

टेक्नो मेगाबुक एस14 में 14 इंच बड़ी 2.8K (2,800×1,600 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दी गई है जो 91 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 440 निट्स तक है। कंपनी का दावा है कि 898 ग्राम हल्का यह दुनिया का सबसे हल्का OLED लैपटॉप है। इस डिवाइस में 32GB तक LPDDR5 रैम और 2TB तक SSD स्टोरेज मिलती है। हैंडसेट में 12-core Snapdragon X Elite चिप मिलती है। इसके अलावा Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर के साथ भी इस लैपटॉप को खरीदा जा सकता है। कंपनी का कहना है कि इंटेल वेरियंट में एक एक्सटर्नल ग्राफिक्स डॉक इस्तेमाल की जा सकती है जिसमें Nvidia GPU दिया गया है।

Vivo T4x 5G स्मार्टफोन में है 6500mAh बड़ी बैटरी, 50MP कैमरा, कम कीमत वाले वीवो फोन में लेटेस्ट ऐंड्रॉयड का मजा

Tecno Megabook S14 लैपटॉप में 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस डिवाइस में 2W स्टीरियो स्पीकर्स हैं जो DTS:X Ultra से लैस है। इस सिस्टम में Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.4 कनेक्टिविटी दी गई है। लैपटॉप में एक बैकलिट कीबोर्ड है। इसके अलावा पावर बटन में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो Megabook S14 में टेक्नो का Ella AI असिस्टेंट दिया गया है। इसके अलावा एक AI PPT generator, एक AI Drawing service और एक AI Meeting Assistant फीचर है। इसके अलावा लैपटॉप में Tecno PC Manager भी है जिसे लैपटॉप की सेटिंग्स को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

Megabook S14 लैपटॉप में 50Wh बैटरी दी गई है जिसे 65W पावर एडेप्टर के जरिए चार्ज किया जा सकता है। टेक्नो का दावा है कि लैपटॉप से सिंगल चार्ज में 16 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलेगा।