Tecno pova 2 price in india: टेक्नो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Tecno pova 2 है। यह एक बजट फोन है और इसमें 7000 mAh की बैटरी, लगभग 7 इंच (6.9 इंच) का डिस्प्ले है। साथ ही कंपनी ने इसमें शानदार डिजाइन दिया गया है। इसमें पंच होल कटआउट दिया गया है। बताते चलें कि कंपनी ने टेक्नो पोवा सीरीज को बीते साल लॉन्च किया था।
Tecno POVA 2 specifications
टेक्नो पोवा 2 में 6.9 इंच का फुलएचडी डॉट इन डिस्प्ले दिया गया है, जो टॉप सेंटर में पंच होल कटआउट दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी 85 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। एंड्रॉयड 11 बेस्ड XOS कस्टम स्किन पर चलने वाला यह फोन 7000 mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें 18 वाट का फास्ट चार्जर दिया गया है।
Tecno POVA 2 camera
टेक्नो के इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर 18 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसमें 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस है। इसके अलावा अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल का है। साथ ही इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है।
Tecno POVA 2 की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है, जो लॉक फोन को अनलॉक करने के काम आता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4जी एलटीई, डुअल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और टाइप सी यूएसबी केबल दिया गया है।
Tecno POVA 2 price in India
Tecno POVA 2 को दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है, जो 4GB+64GB और 6GB+128GB हैं। शुरुआती वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है, जबकि 6 जीबी रैम वाले वेरियटंट की कीमत 12999 रुपये है। इस पर अमेजन द्वारा 500 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा, जो सीमित समय के लिए होगा। यह फोन सिल्वर, ब्लैक कलर में आता है। इसे अमेजन से 5 अगस्त से खरीदा जा सकता है।