Tecno Camon 30 5G Series: टेक्नो ने भारत में अपनी कैमॉन 30 5G सीरीज के नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। लेटेस्ट Tecno Camon 30 5G और Camon 30 Premier 5G स्मार्टफोन HiOS 14 के साथ आते हैं। प्रीमियर मॉडल में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। टेक्नो कैमॉन 30 5जी और कैमॉन 30 प्रीमियर 5G में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 5000mAh बैटरी और 70W वायर्ड चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। आपको बताते हैं नई Tecno Camon 30 5G Series के स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से…

Tecno Camon 30 5G, Tecno Camon 30 Premier 5G price in India

टेक्नो कैमॉन 30 5जी के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 22,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि कैमॉन 30 प्रीमियर 5जी के 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज मॉडल को 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

भीषण गर्मी की छुट्टी! ऐमजॉन पर 15000 से कम में मिल रहा पोर्टेबल AC-फैन-कूलर, दीवार या खिड़की पर लगाने का झंझट खत्म

दोनों स्मार्टफोन्स को 23 मई से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। ग्राहकों टेक्नो कैमॉन 30 5G और कैमॉन 30 प्रीमियर 5G स्मार्टफोन को 3000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद पाएंगे।

Tecno Camon 30 5G, Tecno Camon 30 Premier 5G specifications

    टेक्नो कैमॉन 30 5जी और कैमॉन 30 प्रीमयर 5जी स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करते हैं। ये स्मार्टफोन्स ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड HiOS 14 के साथ आते हैं। स्टैंडर्ड मॉडल में 6.78 इंच (1,080×2,436 पिक्सल) फुलएचडी+ AMOLED स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में 6nm डाइमेंसिटी 7020 चिपसेट मिलता है। जबकि प्रीमियर मॉडल में 6.77 इंच (1,264×2,7800 पिक्सल) 1.5K LTPO AMOLED स्क्रीन मिलती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है और इसमें 4nm डाइमेंसिटी 8200 अल्टीमेट चिप दिया गया है। Tecno Camon 30 5G में 256 जीबी स्टोरेज दी गई है। जबकि कैमॉन 30 प्रीमयर 5जी में 512 जीबी स्टोरेज मिलती है।

    Redmi Note 13R स्मार्टफोन की धमाकेदार एंट्री, 50MP कैमरा, 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज

    फोटो और वीडियो की बात करें तो कैमॉन 30 5G सीरीज में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। स्टैंडर्ड मॉडल में 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और कैमॉन 30 प्रीमियर 5जी में 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो (3x ऑप्टिकल), 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरे मिलते हैं। दोनों हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

    टेक्नो कैमॉन 30 सीरीज के इन दोनों फोन्स में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 70W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इन फोन्स में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप- सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, गायरोस्कोप, एम्बियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं। इन फोन में IR ब्लास्टर दिया गया है यानी दूसरे अप्लायंसेज और इलेक्ट्रॉनिक आइटम के लिए फोन को रिमोट के तौर पर कंट्रोल किया जा सकता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।