Tecno Camon 20 Pro 5G Price Offers: टेक्नो मोबाइल (Tecno Mobile) ने हाल ही में लॉन्च हुए Tecno Camon 20 Pro 5G स्मार्टफोन पर डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। टेक्नो कैमॉन 20 प्रो 5जी की सबसे अहम खासियत कैमरा है। अब Tecno ने इस स्मार्टफोन को 30 जून 2023 तक लिमिटेड-टाइम ऑफर के तहत उपलब्ध कराने की जानकारी दी है। फोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को छूट में खरीदा जा सकता है।

Tecno Camon 20 Pro 5G Discount

जैसा कि हमने बताया, टेक्नो कैमॉन 20 प्रो को लिमिटेड टाइम के लिमिटेड टाइम के लिए छूट पर लिया जा सकता है। किसी भी बैंक कार्ड के जरिए यूजर्स 2000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट पा सकते हैं।

टेक्नो के इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। जबकि छूट के बाद इसे 17,999 रुपये में लिया जा सकता है। वहीं 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 21,999 रुपये की जगह 19,999 रुपये में लेने का मौका है। यह फोन डार्क वेल्किन और सेरेनिटी ब्लू कलर वेरियंट में आता है। हैंडसेट को एक्सक्लूसिव तौर पर ऐमजॉन इंडिया से खरीदा जा सकता है।

Tecno Camon 20 Pro 5G Specifications

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो टेक्नो कैमॉन 20 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 6.67 इंच की डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले पर बीच में पंच-होल मौजूद है और यह फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में रियर पर 50 मेगापिक्सल RGBW सेंसर है जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। हैंडसेट में 108MP अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो सेंसर के अलावा 2 मेगापिक्सल बोकेह लेंस भी हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मिलता है।

Tecno Camon 20 Pro 5G में 8 जीबी रैम के साथ 8 जीबी वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी दिया गया है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8050 प्रोसेसर मौजूद है। स्मार्टफोन में 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।